फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ के स्टार्स व्योम यादव और साची बिंद्रा ने अपने डेब्यू से पहले ही मीडिया और फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। चाहे वो रेड कार्पेट हो या फिल्म का प्रमोशनल इवेंट—दोनों की केमिस्ट्री, स्टाइल और कॉन्फिडेंस ने सभी का ध्यान खींचा। स्टाइलिश आउटफिट्स और फ्रेश अपील के साथ ये जोड़ी बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनती दिख रही है।

