पार्थ समथान युवा फैशन जगत में स्टाइल आइकन बने हुए हैं, खासकर उन लोगों में जो पीढ़ियों को नए टच के साथ परंपरागत और कॅज़ुअल फैशन को जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में फिटिंग, फैब्रिक और रंगों के साथ प्रयोग करते हुए मेटैलिक को-ऑर्ड सेट, प्रिंटेड शर्ट्स से लेकर सरल लिनेन लुक तक कई आकर्षक अवतारों में आत्मविश्वास के साथ नजर आए हैं।

