Armaan Malik wife Kritika is pregnant again on other hand summons came from the court
Armaan Malik wife Kritika is pregnant again on other hand summons came from the court

Overview: अरमान मलिक की पत्नी कृतिका दोबारा हुई प्रेग्नेंट?

यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार खबर उनके घर आने वाली नई खुशियों से जुड़ी है। हाल ही में, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।

Armaan Malik wife Kritika Pregnancy: यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार खबर उनके घर आने वाली नई खुशियों से जुड़ी है। हाल ही में, अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह हाथों में प्रेगनेंसी टेस्ट किट पकड़े मुस्कुराती नजर आ रही थीं। इस तस्वीर में उनके साथ अरमान की पहली पत्नी पायल भी मौजूद थीं, जो खुशी-खुशी पोज दे रही थीं। कृतिका ने इस पोस्ट के साथ लिखा, “घर में खुशियां आने वाली हैं।”

यह खबर उनके फैंस के लिए बेशक बहुत खुशी लेकर आई है, लेकिन यह अनाउंसमेंट ऐसे समय में हुई है, जब मलिक परिवार खुद कानूनी उलझनों में फंसा हुआ है।

पटियाला जिला अदालत से मिला मलिक परिवार को समन

कृतिका की इस खुशखबरी के कुछ ही दिन पहले, पटियाला जिला अदालत ने अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को समन जारी किया था। यह समन एक याचिका के जवाब में दिया गया था, जिसमें उन पर हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। याचिकाकर्ता दविंदर राजपूत ने आरोप लगाया था कि अरमान की दो नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं। भारत में हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है। इस मामले में, अरमान को 2 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

बिग बॉस के बाद बढ़ी मुश्किलें

अरमान मलिक ने 2011 में पायल मलिक से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा चिरायु है। छह साल बाद, 2018 में उन्होंने पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से दूसरी शादी कर ली, जबकि उनकी पहली शादी कानूनी तौर पर खत्म नहीं हुई थी। कृतिका से उन्हें एक और बेटा जैद है।

यह परिवार तब और भी ज्यादा चर्चा में आया, जब उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में भाग लिया। शो में उनकी जिंदगी पर काफी बातें हुईं और उन्हें बहुविवाह को बढ़ावा देने के लिए काफी आलोचना और नफरत का सामना करना पड़ा। शो से बाहर आने के बाद, पायल ने एक वीडियो में खुलासा किया कि वह इस नफरत से तंग आ चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक यह उनके बारे में था, उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जब नफरत उनके बच्चों तक पहुंचने लगी, तो उन्होंने अरमान से अलग होने का मन बना लिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह बच्चों को अकेले पालना चाहती हैं।

तलाक का फैसला और फिर वापसी

हालांकि, पायल ने बाद में अपने इस फैसले को बदल दिया। एक और व्लॉग में उन्होंने अपने मन की बात कहते हुए बताया कि वह अरमान को तलाक नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने पति से अलग होने के बजाय मरना पसंद करेंगी। पायल ने अपने फैंस से भी इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को जल्द ही सकारात्मकता मिलेगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...