कलर्ड हेयर केयर टिप्स

इन टिप्स को अपनाकर कलर्ड हेयर को हेल्दी रखें

अगर आप बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करती है और उन्हें हेल्दी रखना चाहती है और उनका कलर मेंटेंन रहने की इच्छा भी है, तो अपनाएं ये टिप्स।

आज कल खूबसूरत और हेल्दी दिखना हर कोई चाहता है। फिर चाहे वो केयर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो या फिर आपके खूबसूरत कलर्ड बालों की हो। इन दिनों बालों को कलर करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। कई बार तो आपको लोगों के बाल लाल, नीले, हरे रंग में कलर किए दिख जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते है जितने स्टाइलिश ये बाल दिखने में लगते है, उतनी केयर लगती उन्हें मेंटेन करने में। ऐसे में अगर आप बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करती है और उन्हें हेल्दी रखना चाहती है और उनका कलर मेंटेंन रहने की इच्छा भी है, तो अपनाएं ये टिप्स।

कलर्ड हेयर केयर टिप्स

शैंपू के बाद कंडिशनर लगाएं

बालों को रंग करने के लिए हमेशा अच्छे ब्रैंड का कलर और कलर्ड हेयर के लिए बना अमोनिया फ्री शैंपू व कंडिशनर ही इस्तेमाल करें। शैंपू के बाद कंडिशनर जरूर लगाएं और 5 मिनट तक बालों में लगाए रखने के बाद ही धोएं। बालों में नियमित रूप से हेयर सीरम भी लगाएं। स्टाइल करने के लिए हॉट रोलर्स, ड्रायर का उपयोग जितना कम करें उतना अच्छा है

बालों को दुपट्टे से कवर करेंकलर्ड हेयर केयर टिप्स

बालों की सही देखभाल के लिए जरूरी है कि आप जब भी बाहर निकलें तो बालों को दुपट्टे से कवर करके ही निकलें। बाहर धूल, मिट्टी और प्रदूषण से बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए बाहर जानें से पहले आप अपने सिर पर टोपी या स्काफ जरूर ढक लें ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे।

कलर्ड हेयर केयर टिप्स

रोज बाल न धोएं

हेयर कलर को फेड होने से बचाने के लिए हर रोज बाल न धोएं। हर बार हेयर वॉश करते समय थोड़ा-सा हेयर कलर भी वॉश होता है। बालों को हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 3 बार ही वॉश करें ताकि हेयर कलर ज्यादा समय तक टिका रहे|

3 दिन तक शैंपू ना करें

इसके अलावा आप बालों में कलर करने के बाद लगभग 3 दिन तक शैंपू न करें। इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करें। शैंपू हमेशा हल्के हाथों से करें और बालों को रगड़ें नहीं। बालों को धोने के लिए ठंडा पानी इस्तेमाल करें। बालों का कलर बरकरार रखने के लिए एवोकैडो हेयर मास्क लगाएं।कलर्ड हेयर केयर टिप्स

ऑयलिंग जरूर करें

कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि कलर या फिर डाई करने के बाद बालों पर तेल नहीं लगाना चाहिए। जबकि यह तरीका गलत है, तेल आपके बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करता है। इसलिए ऑयलिंग जरूर करें, लेकिन तरीका बदल दें। इसके लिए रात-भर लगाए रखने के बजाय दो या तीन घंटे के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। बालों को कभी भी अधिक ड्राई होने से बचाएं। ऑयलिंग के लिए नारियल तेल बेस्ट साबित हो सकता है।

कलर्ड हेयर केयर टिप्स

घरेलू हेयर मास्क ट्राई करें

हेयर मास्क बालों की डीप कंडीशनिंग करता है। यह जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सिल्की और शाइनी भी बनाता है। आप अपने हेयर टाइप को देखते हुए कोई भी घरेलू हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो केला और शहद का हेयर मास्क लगाएं।

इसके अलावा मेथी, दही, एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिक्स कर बना हेयर पैक आप अपने बालों में लगा सकते हैं। यह दोनों ही हेयर मास्क डैमेज बालों को सही करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Leave a comment