अगर आप बच्चों को प्यार करेंगे, तो वो भी आपको बदले में प्यार ही देंगे और अगर आप उनसे मारपीट करेंगे और हर वक्त डांटेगे, तो उनका स्वभाव भी उसी के अनुरूप चिड़चिड़ा होना स्वाभाविक है। हमारा आचरण और बोलचाल का लहज़ा हमारे बच्चों पर अपनी छाप छोड़ जाता है और वो उम्र भर उसी शिक्षा के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं।
