Posted inहेल्थ

Liver Disease: लिवर की बीमारी के हैं, ये संकेत

हमारी स्किन कई बार हमें अचानक आने वाले किसी बड़े खतरे का इशारा देती है। कुछ बीमारियां खासतौर पर स्किन के जरिए दिखती हैं। उदाहरण के तौर पर जब पीलिया या जॉइन्डिस होता है तो स्किन पीली होने लगती है। इसका सीधा सा संकेत है कि लिवर में पित्त बहुत ज्यादा बन गया है और स्किन पर इसका असर दिखने लगता है। इसी तरह से लिवर की बीमारी होने से पहले स्किन से कई तरह के संकेत मिलते हैं।

Gift this article