कुंभलगढ़ किले की सबसे खास बात है इसके चारों ओर बनी 36 किलोमीटर लंबी दीवार। यह दीवार 15 फीट चौड़ी है और सालों बाद आज भी यह मजबूती के साथ शान से खड़ी है। 15वीं शताब्दी के दौरान राणा कुंभा ने इस दीवार का निर्माण करवाया था। इस दीवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार का दर्जा प्राप्त है।
