Posted inट्रेवल, लाइफस्टाइल

चीन की दीवार के बाद विश्व की सबसे लंबी दीवार देखनी है तो चले आइए राजस्थान: Kumbhalgarh Fort

कुंभलगढ़ किले की सबसे खास बात है इसके चारों ओर ​बनी 36 किलोमीटर लंबी दीवार। यह दीवार 15 फीट चौड़ी है और सालों बाद आज भी यह मजबूती के साथ शान से खड़ी है। 15वीं शताब्दी के दौरान राणा कुंभा ने इस दीवार का निर्माण करवाया था। इस दीवार को एशिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार का दर्जा प्राप्त है।

Gift this article