बेशक आईपीएल सीरीज अब ख़त्म हो चुकी है मगर उसके प्रशंसकों पर आईपीएल का ख़ुमार अभी भी सिर चढ़कर बोल रहा है। तो क्यों न इस जुनून से कुछ क्रिएटिव किया जाए। चौकिए नहीं यदि आप भी इन आने वाले वीकेंड्स में पार्टी या फिर गेट-टू-गेदर का प्लान कर रही हैं तो आप अपनी पार्टी थीम को क्रिकेट मूड से सजा सकती हैं। आइए जानें कैसे।
