इंविटेशन रखें स्पोर्ट थीम बेस्ड
आपका यह काम इंटरनेट की मदद से बड़ी ही आसानी से हो सकता है। इंविटेशन कार्ड का बैंकग्राउंड ब्लू कलर का चूज़ कर सकती हैं। या फिर इसके लिए अपनी पसंदीदा स्टेट टीम की ड्रेस से मैच खाते शेड भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
मेहमान नवाज़ी में दिखाएं क्रिकेट का रंग

इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट सीज़न के टाइम पर प्रसारित किए जाने वाले टी.वी. एडवर्टीज़मेंट्स बहुत ही ज़्यादा एंटरटेनिंग होते हैं। फिर चाहें वो किसी बेवरेज का एड हो या फिर कोई वेफर या चॉक्लेट का….ऐसे में आप अपनी पार्टी में उन्हीं कंफेक्शनरीज़ का इस्तेमाल करके लोगों को आईपीएल की याद दिला सकते हैं। यही नहीं सबके वेल्कम के लिए काटे जाने वाला केक का डिजाइन भी क्रिकेट थीम का करवा सकती हैं।
ड्रेस कोड
आप पार्टी में ड्रेस कोड रख सकती हैं। इससे गेस्ट भी आपकी पार्टी का एक-एक पल एंजॉय करेंगे। थोड़ी सी वैरायटी क्रीएट करने के लिए लोगों को इस बात की छूट दे सकती हैं कि वो अपनी फेवरेट टीम के ड्रेस कोड के अनुसार ड्रेसअप होकर आएं।
डांसिंग इफैक्ट
अब आईपीएल की तरह आप अपनी पार्टी में चीयर गर्ल्स को तो बुला नहीं सकती लेकिन उस धुन पर खुद या अपने मेहमानों को तो थिरका सकती हैं। इस डांसिंग सेशन को थोड़ा एक्साइटिंग बनाने के लिए आप इसके लिए मास्क थीम रखवा सकती हैं। आंखों पर अपने फेवरेट स्पोर्ट्स मैन का मास्क, कलाईयों में बैंड का इंतज़ाम रखकर आप अपनी पार्टी को यादगार बना सकती हैं।
प्रोजेक्टर से करें थीम पूरी
इस पार्टी को क्रिकेट फ्रेंडली बनाने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल ज़रूर करें। खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखकर उल्टी-सीधी हरकतें करना लोगों को काफी एंटरटेन करेगा साथ ही बीते क्रिकेट फीवर की याद भी दिलाएगा।
कंफर्ट का रखें ध्यान
लास्ट बट नॉट द लीस्ट….पार्टी में सबके कंफर्ट का पूरा ख़्याल रखें। इसके लिए आप घर के बीन बैग्स, कुशन्स, पिलो, रग्स रख सकती हैं। कोशिश करें कि ये पार्टी में किसी ओपन स्पेस में हो ताकि ताज़ी हवा का आनंद भी मिले और क्रिकेट का फील भी भरपूर प्राप्त हो।
ये भी पढ़ें-
कलर और यूनिक पैटर्न देते हैं नया लुक
ड्रीम होम को सजाएं ट्रेंडी ब्लू कलर थीम से
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
