दण्डकारण्य वो मनोरम स्थान है जहां की एक खूबसूरत पहाड़ी अंजनी पर्वत पर हनुमानजी का जन्म हुआ था। ये वो जगह है जहां दक्षिण भारत की पवित्र नदी तुंगभद्रा यानि पम्पा पहाड़ियों के बीचों बीच से होकर गुज़रती है। इस स्थान को किष्किंधा कहते हैं। जो कर्नाटक के बेल्लारी जिले में है, जिसके पड़ोस में एक और दर्शनीय स्थल हम्पी भी है।
