Posted inआध्यात्म

वो जगह जहां पैदा हुए थे हनुमान और हुई थी श्री राम से पहली मुलाकात

दण्डकारण्य वो मनोरम स्थान है जहां की एक खूबसूरत पहाड़ी अंजनी पर्वत पर हनुमानजी का जन्म हुआ था। ये वो जगह है जहां दक्षिण भारत की पवित्र नदी तुंगभद्रा यानि पम्पा पहाड़ियों के बीचों बीच से होकर गुज़रती है। इस स्थान को किष्किंधा कहते हैं। जो कर्नाटक के बेल्लारी जिले में है, जिसके पड़ोस में एक और दर्शनीय स्थल हम्पी भी है।

Gift this article