वास्तु में श्रीयंत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी को श्रीयंत्र अतिप्रिय होता है। श्रीयंत्र को घर में स्थापित करने से समाज में आपका वर्चस्व बढ़ता है और आपके घर में धन और संपन्नता आती है। आजकल वास्तु के नियमों को मानने वाले इसे गुडलक चार्म के तौर पर भी देखते हैं।
