पेट के निचले हिस्से में दर्द का एहसास अधिकतर गर्भवती माँओं को होता है लेकिन इसके अनुभव अपने आप में काफी अलग भी होते हैं। यह काफी तीखा, हल्का, चुभन वाला या मीठा हो सकता है। यदि इसके साथ बुखार, सर्दी लगना, रक्तस्राव, सिर चकराना जैसा लक्षण न हो तो यह अपने-आप में एक सामान्य लक्षण है।
