‘‘पेट के निचले हिस्से में दर्द व तकलीफ क्यों रहने लगी है?”
आप भी सोच रही होंगी कि गर्भावस्था बढ़ने के साथ तरह-तरह के दर्द भी बढ़ने लगे हैं। आपके बढ़ते गर्भाशय को सहारा देने के लिए मांसपेशियों व लिगामेंट में खिंचाव आ रहा है। तकनीकी तौर पर इसे ‘राउंड लिगामेंट पेन’ कहते हैं। अधिकतर गर्भवती माँओं को इसका एहसास होता है लेकिन इसके अनुभव अपने आप में काफी अलग भी होते हैं। यह काफी तीखा, हल्का, चुभन वाला या मीठा हो सकता है। यदि इसके साथ बुखार, सर्दी लगना, रक्तस्राव, सिर चकराना जैसा लक्षण न हो तो यह अपने-आप में एक सामान्य लक्षण है। अपने पाँव थोड़े ऊँचे करके लेटने से थोड़ा आराम आएगा। वैसे बाकी लक्षणों की तरह इसे भी डॉक्टर को बताना न भूलें।
ये भी पढ़ें –
गर्भावस्था में पीठ दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 13 टिप्स
गर्भावस्था में सिर चकराए तो अपनाएं ये 8 उपाय
गर्भावस्था में गर्मी लगना सामान्य है
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
