अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की वुमन्स बिल्डिंग महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा खोला गया एक कम्यूनिटी सेंटर था। इसका नाम रखा गया द वुमेन्स बिल्डिंग। 1994 में 7 म्यूरल आर्टिस्ट ने इसे सैन फ्रांसिस्को की सबसे बिल्डिंग के रूप में बदल दिया। हर साल ये सेंटर 25 हज़ार से ज्यादा महिलाओं की मदद करता है।
