देवर को बनाना है अपना दोस्त, ऐसे रखें देवर की ख़ुशियों का ध्यान: Devar-Bhabhi Relationship
Devar-Bhabhi Relationship

देवर के साथ ऐसे बनाएं अपनी बॉन्डिंग मजबूत

आइए जानें कि आप अपने देवर को कैसे दोस्त बना सकती हैं और उनकी खुशियों का भी ध्यान रख सकती हैंI

Devar-Bhabhi Relationship: ससुराल में देवर-भाभी का रिश्ता शरारत, मस्ती-मजाक और कभी-कभी नाराजगी से भी भरा होता हैI अगर ससुराल में देवर को भाभी का दोस्त कहा जाए तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि देवर ही होते हैं जो भाभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और मुसीबत में उनके साथ खड़े रहते हैंI ऐसे में भाभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने देवर की खुशियों का ध्यान रखेंI आइए जानें कि आप अपने देवर को कैसे दोस्त बना सकती हैं और उनकी खुशियों का भी ध्यान रख सकती हैंI

Also read: देवर और भाभी के नाजु़क रिश्ते में इन मर्यादाओं का रखें ख्याल

Devar-Bhabhi Relationship
Keep brother-in-law’s secrets to yourself

अगर देवर ने आप पर विश्वास करके आपको कोई सीक्रेट बताया है तो आप उस बात को सभी लोगों के साथ बिलकुल भी शेयर ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके देवर को यही लगेगा कि आप विश्वास के पात्र नहीं हैं और वे आपसे बातें भी शेयर करना बंद कर देंगेI इसलिए अगर आपको अपने देवर को दोस्त बनाना है तो उनके सीक्रेट्स को कभी भी दूसरों के साथ शेयर ना करेंI

Favourite foods
In food Make his favourite things

शादी के बाद आप अपने पति की खुशियों का तो ध्यान रखती हैंI हर दिन खाने में उनकी पसंद की चीजें जरूर बनाती हैं ताकि वे खाएं और आपसे खुश रहेंI ठीक उसी तरह से अपने देवर को भी खुश रखने की कोशिश करेंI आप खाने में उनकी पसंद की चीजें बनाएं और उन्हें बड़ी आसानी से खुश करेंI

helping Nature
Always be ready to help

भाभी के आने के बाद जब भी देवर को किसी भी चीज़ की जरूरत होती है तो वे सीधा भाभी के पास ही आते हैंI ऐसे में आप कभी भी काम में व्यस्त होने का बहाना बना कर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने की बिलकुल  भी कोशिश ना करें, बल्कि तुरंत देवर की मदद करें, ताकि उन्हें भी यह एहसास हो कि उनकी भाभी लाखों में एक हैI

घर में सबसे छोटा होने के कारण देवर का शरारती होना तय हैI ऐसे में जब सब मिलकर आपके देवर की डांट लगाएं तो आप पहल करके देवर को सबकी डांट से बचाने की पूरी कोशिश करें, तभी आप देवर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बना पाएंगी, क्योंकि दोस्त ही तो मुसीबत में मदद करते हैंI पर हाँ, इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि कभी भी गलत कामों में देवर की मदद ना करें और ना उन्हें बढ़ावा देंI

impressing girlfriend
Help in impressing girlfriend

अक्सर ही देवर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भाभी से सारी बातें शेयर करते हैंI यहाँ तक कि अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए भाभी से ही तरह-तरह की टिप्स भी लेना पसंद करते हैंI ऐसे में जब आपका देवर आपसे अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में अपनी पर्सनल बातें शेयर करें तो आप उन्हें जज करने के बजाए गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के तरीके बताएं, ताकि आपकी देवरानी भी जल्दी आपके परिवार में आ सकें और आपका परिवार पूरा हो सकेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...