देवर के साथ ऐसे बनाएं अपनी बॉन्डिंग मजबूत
आइए जानें कि आप अपने देवर को कैसे दोस्त बना सकती हैं और उनकी खुशियों का भी ध्यान रख सकती हैंI
Devar-Bhabhi Relationship: ससुराल में देवर-भाभी का रिश्ता शरारत, मस्ती-मजाक और कभी-कभी नाराजगी से भी भरा होता हैI अगर ससुराल में देवर को भाभी का दोस्त कहा जाए तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि देवर ही होते हैं जो भाभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और मुसीबत में उनके साथ खड़े रहते हैंI ऐसे में भाभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने देवर की खुशियों का ध्यान रखेंI आइए जानें कि आप अपने देवर को कैसे दोस्त बना सकती हैं और उनकी खुशियों का भी ध्यान रख सकती हैंI
Also read: देवर और भाभी के नाजु़क रिश्ते में इन मर्यादाओं का रखें ख्याल
देवर के सीक्रेट्स को अपने तक रखें

अगर देवर ने आप पर विश्वास करके आपको कोई सीक्रेट बताया है तो आप उस बात को सभी लोगों के साथ बिलकुल भी शेयर ना करेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके देवर को यही लगेगा कि आप विश्वास के पात्र नहीं हैं और वे आपसे बातें भी शेयर करना बंद कर देंगेI इसलिए अगर आपको अपने देवर को दोस्त बनाना है तो उनके सीक्रेट्स को कभी भी दूसरों के साथ शेयर ना करेंI
खाने में बनाएं उनकी पसंद की चीजें

शादी के बाद आप अपने पति की खुशियों का तो ध्यान रखती हैंI हर दिन खाने में उनकी पसंद की चीजें जरूर बनाती हैं ताकि वे खाएं और आपसे खुश रहेंI ठीक उसी तरह से अपने देवर को भी खुश रखने की कोशिश करेंI आप खाने में उनकी पसंद की चीजें बनाएं और उन्हें बड़ी आसानी से खुश करेंI
मदद के लिए हमेशा रहें तैयार

भाभी के आने के बाद जब भी देवर को किसी भी चीज़ की जरूरत होती है तो वे सीधा भाभी के पास ही आते हैंI ऐसे में आप कभी भी काम में व्यस्त होने का बहाना बना कर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने की बिलकुल भी कोशिश ना करें, बल्कि तुरंत देवर की मदद करें, ताकि उन्हें भी यह एहसास हो कि उनकी भाभी लाखों में एक हैI
परिवारवालों की डांट से बचाएं
घर में सबसे छोटा होने के कारण देवर का शरारती होना तय हैI ऐसे में जब सब मिलकर आपके देवर की डांट लगाएं तो आप पहल करके देवर को सबकी डांट से बचाने की पूरी कोशिश करें, तभी आप देवर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बना पाएंगी, क्योंकि दोस्त ही तो मुसीबत में मदद करते हैंI पर हाँ, इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि कभी भी गलत कामों में देवर की मदद ना करें और ना उन्हें बढ़ावा देंI
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने में करें मदद

अक्सर ही देवर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भाभी से सारी बातें शेयर करते हैंI यहाँ तक कि अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए भाभी से ही तरह-तरह की टिप्स भी लेना पसंद करते हैंI ऐसे में जब आपका देवर आपसे अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में अपनी पर्सनल बातें शेयर करें तो आप उन्हें जज करने के बजाए गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के तरीके बताएं, ताकि आपकी देवरानी भी जल्दी आपके परिवार में आ सकें और आपका परिवार पूरा हो सकेI
