एक मैच्योर रिश्ते की कुछ खूबीयां: Mature Relationship
Importance of Mature Relationship


Mature Relationship: आज हम बात करने जा रहे हैं एक मैच्योर और हैल्दी रिलेशनशिप के बारे में जो कि विश्वास, एक दूसरे के प्रति आदर और सम्मान का भाव व एक दूसरे को स्पेस व फ्रीडम देने जैसी बुनियाद पर टिका होता है l यह न केवल अपने रिश्तों को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए अच्छा है बल्कि उसे मजबूत भी बनाता है l जब हम अपने जीवन में इन पहलुओं को समझते हैं तो हमें अपने रिश्तों में एक अटूट बंधन बनाने में मदद मिलती है l आखिरकार एक रिलेशनशिप में बंधने का मतलब सिर्फ साथ रहना ही नहीं है बल्कि एक साथ हैल्दी तरीके से ग्रो होना व उमंग से एक दूसरे के साथ जीना है और सुख-दुख में एक दूसरे का साझेदार बनना है l आइये समझते हैं इसके बारे में

Also read: जानिए क्या है ‘सिल्वर सेपरेशन’, दुनियाभर में क्यों बढ़ रहा है इसका ट्रेंड: Silver Separation

एक दूसरे के ऊपर पूर्ण विश्वास होना

Mature Relationship
not taking advice

एक दूसरे के ऊपर अटूट विश्वास होना, चाहे वो आपके पार्टनर का चरित्र हो या उसके इरादे, ये सभी बातें एक मजबूत रिश्ते का आधार होती हैं l एक मजबूत रिश्ते को बनाये रखने के लिए अपने पार्टनर का समर्थन करना चाहिए व एक दूसरे की सीमाओं और इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए l कोई भी दो लोग जो एक रिश्ते में बंधे होते हैं उन्हें एक दुसरे को ज्यो का त्यों, उनकी अच्छाइयों और बुराईयों के साथ स्वीकार करना ही उनके बीच के भावनात्मक संबंध को मजबूत करता है l

ट्रांसपेरेंसी आपके रिश्ते को मजबूत बनाती है

Flirt
don’t flirt with anyone

एक मैच्योर रिलेशनशिप में ट्रांसपेरेंसी होना बहुत जरूरी बात है l दोनों ही पार्टनर्स एक दूसरे से किसी भी टॉपिक पर बात करने में सहज महसूस करें चाहे वह रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातें हो या वह दोनों के जीवन का कोई गंभीर विषय हो l ओपिन कम्युनिकेशन आपकी इंटिमेसी को बढ़ाता है जिससे आप अपने विचार, अपनी चिंताएं और अपनी आकांक्षाओं को एक दूसरे से शेयर कर पाते हैं जिससे आपका संबंध और गहरा होता है और दोनों की ही समझ विकसित होती है l

असहमति के बाबजूद भी आपका रिश्ता कमजोर नहीं होता


ऐसा नहीं है कि एक मैच्योर रिलेशनशिप में असहमति नहीं होती लेकिन उस असहमति के बावजूद भी रिश्ता इतना पक्का होता है कि उसमें दरार नहीं पड़ती l दोनों पार्टनर्स संवाद पर जोर देते हैं और वाद विवाद को इग्नोर करने का प्रयास करते हैं l वह एक्टिवली एक दूसरे की बात सुनने पर जोर देते हैं और एक दूसरे के पॉइंट ऑफ़ व्यू को वैल्यू देते हैं l

आप एक दूसरे की सीमाओं को वैल्यू देते हैं


एक दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना, न खुद दबना ना किसी को दबाना, एक दूसरे के पर्सनल मैटर्स में दखलंदाजी ना करना, एक दूसरे का प्राथमिकताओं, सुरक्षा व स्वतंत्रता का ध्यान रखना, यह सभी बातें आपके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं l
यह समझते हुए की व्यक्तिगत विकास रिश्ते को कॉमप्लिमेन्ट करता है दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के शौक, रुचियों और पर्सनल टाइम को प्रोत्साहित करते हैं l

मैच्योर रिलेशनशिप में अपने रिलेशनशिप के प्रति प्योरिटी होती है

Priority
You mutually work as best Friends and team mate

यह रिलेशनशिप एक सबसे अच्छे दोस्त और टीम मेट की तरह है l आप मिलकर अपने जीवन में आने वाले किसी भी तरह के संघर्ष का सामना हाथ में हाथ डालकर कर पाते हैं इस कॉन्फिडेंस के साथ कैसे भी उतार-चढ़ाव में आपको एक दूसरे का समर्थन है l