relationship advice for couples
relationship advice for couples

Overview:

डेटिंग कोच कहती हैं कि सच्चा प्यार पाना कोई मुश्किल काम नहीं है। हालांकि इसके लिए सबसे जरूरी है, उसे समय पर पहचान लेना। साथ ही झांसे में न आकर, अपने ​पूरे विवेक से फैसला लेना।

Relationship Advice for Couples: आज के हुकअप और लिंकअप के दौर में क्या सच्चा प्यार पाना मुमकिन है। सवाल गहरा है, लेकिन जवाब दिल को सुकून देने वाला है। डेटिंग कोच कहती हैं कि सच्चा प्यार पाना कोई मुश्किल काम नहीं है। हालांकि इसके लिए सबसे जरूरी है, उसे समय पर पहचान लेना। साथ ही झांसे में न आकर, अपने ​पूरे विवेक से फैसला लेना। इसमें कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं।

रिश्ते में न करें ये गलतियां

रिलेशनशिप एक्सपर्ट और ​डेटिंग कोच जिलियन टुरेकी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करके आज के यूथ का सच्चा प्यार ढूंढने का टास्क आसान बना दिया है। जिलियन का कहना है कि सिर्फ दिखावे पर नहीं, सार्थक रिश्ता बनाने पर आपको फोकस करना होगा।

चैक करें रिश्ते का बैलेंस

You need to focus on building a meaningful relationship, not just on appearances.
You need to focus on building a meaningful relationship, not just on appearances.

जिलियन बताते हैं कि रिश्ते में हमेशा देने वाला, अक्सर थका हुआ महसूस करने लगता है। इससे आप पर भावनात्मक बोझ बढ़ने लगता है। और एक दिन ऐसा आता है, जब आप इस बोझ में दब जाते हैं। यही बोझ डर और चिंता का कारण बनता है, जिससे रिश्ता खराब होने लगता है। आपका चुप रहना रिश्ते को असंतुलित करता है। इसलिए हमेशा रिश्ते में बैलेंस बनाएं। हालांकि यह बात सच है कि किसी भी रिश्ते में दोनों पार्टनर बराबर का लेन-देन नहीं करते। लेकिन सामने वाले की कोशिशें आपको महसूस होनी चाहिए। वह आपके लिए कितना सोचता है, आपको कितना समय देता है, ये सभी इसी का हिस्सा है।

जिम्मेदारी नहीं, प्यार के कारण हों काम

सच्चा प्यार करने वाला साथी आपके लिए जो कुछ भी करता है उसका कारण जिम्मेदारी नहीं, प्यार होता है। ऐसा पार्टनर सच में आपको चाहता है। प्यार से आपकी देखभाल करना उसके स्वभाव का हिस्सा होता है। वह खुद से पहले आपके लिए सोचता है और कभी भी इसका कोई एहसान नहीं जताता है। उनके​ रिश्ते की लिस्ट में हिसाब जैसा कोई शब्द ही नहीं होता। अगर आपके पास भी ऐसा पार्टनर है, तो आप लकी हैं।

संवेदनशील और सहानुभूति रखने वाला

संवेदनशीलता और सहानुभूति रखना, ये दो ऐसे गुण हैं जो हर इंसान को खूबसूरत और प्यार करने लायक बनाते हैं। ये हर किसी को मजबूत चरित्र देते हैं। ऐसा इंसान सच्चा पार्टनर बनने लायक होता है। हालांकि इसमें सीमाओं में संतुलन बनाना जरूरी है। ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि आप दूसरों को जितना प्यार दे रहे हैं, आप खुद भी वैसे ही प्यार के हकदार हैं। अगर रिश्ते में ऐसा है तो आपका पार्टनर सच्चा साथी है।

रिश्ते की गहराई को समझने वाला

जिलियन का कहना है कि हमें ऐसा साथी चुनना चाहिए जो समझता हो कि प्यार सिर्फ लेन-देन से जुड़ा नहीं है, यह रिश्तों से जुड़ा है। सच्चा रिश्ता वो है जिसमें लोग प्यार को सिर्फ दिखाते नहीं हैं, बल्कि उसको निभाते हैं। वे रिश्ते में उदार रहते हैं। ध्यान रखें रिश्ता दो तरफ से निभाया जाता है। सिर्फ एक तरफा रिश्ता नहीं होता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...