ऐसे झूठ जो पत्नियां अपने पतियों से अक्सर बोलती है
पति अक्सर अपनी पत्नियों से झूठ और बहाने बनाने में शातिर होते है लेकिन हमारी औरतें भी किसी से कम है क्या? तो यहां कैसे पीछे रह सकती हैं। जी हाँ ऐसे बहुत से झूठ है जो अधिकतर पत्नी अपने पतियों से बोलती ही है। तो चलिए हम आपको बताते है कि पत्नियाँ अपने पतियों से किन चीजों को लेकर झूठ बोलती हैं।
Relationship Tips: पति पत्नी के रिश्ते में जितना अधिक प्यार होता है उतना ही ज्यादा तकरार भी रहती है। इसके साथ साथ दोनों एक दूसरे से इतने झूठ बोलते हैं जिसकी कोई सीमा ही नहीं है। अक्सर आप लोगों ने पतियों के पत्नियों से झूठ के किस्से सुने होंगे। पति अक्सर अपनी पत्नियों से झूठ और बहाने बनाने में शातिर होते है लेकिन हमारी औरतें भी किसी से कम है क्या? तो यहां कैसे पीछे रह सकती हैं। जी हाँ ऐसे बहुत से झूठ है जो अधिकतर पत्नी अपने पतियों से बोलती ही है। तो चलिए हम आपको बताते है कि पत्नियाँ अपने पतियों से किन चीजों को लेकर झूठ बोलती हैं।
Also read: क्या होती है रेनबो डाइट, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे
मैं आपका सम्मान करूंगी

शादी के पवित्र रिश्ते में बंधते हुए 7 वचन में से एक वचन ये भी है कि पति पत्नी दोनों ही एक दूसरे से वादा करते हैं कि वो एक दूसरे का सम्मान करेंगे। लेकिन आज के समय में ये वचन बिल्कुल झूठा साबित होता जा रहा है। छोटी मोटी नोकझोक में भी आज पत्नी पतियों को कोसने और नीचा दिखाने में पीछे नहीं रहती। वहीं अगर बात रिश्ता खत्म होने की आ जाये तो वो बिल्कुल ही पति का सम्मान भूल जाती है।
मुझे तुम्हारी मदद की कोई जरूरत नहीं

हर महिला काम में अपने पति की मदद चाहती है लेकिन खुद अपने मुहं से सीधे नहीं बोलती हैं। उनको लगता हैं कि पति को काम देखकर खुद से समझ जाना चाहिए कि उन्हें उनकी मदद की जरूरत हैं। ऐसे में वो गुस्से में काम में लग जाती है। वहीं जब पति गुस्सा देखकर मदद में लगता भी है तो पत्नी उन्हें गुस्से में बोलती है कि उन्हें उनकी मदद की कोई जरूरत नहीं है। जिसकी वजह से ही दोनों के बीच में लड़ाई होती है। इसीलिए पत्नियों को चाहिए कि पतियों से काम को लेकर खुद से खुलकर बात करें और मदद के लिए सामने से बोलें।
तुम मेरे बॉस नहीं हो

भारतीय महिला बिना अपने पति के परामर्श से कोई काम नहीं करती है। हर काम में अपने पति की सलाह लेना जरुरी समझती है लेकिन इसके बाद भी जब भी लड़ाई होती है या फिर गुस्से में होती है तो यहीं बोलती है कि तुम मुझ पर अपना हुकुम न चलाओं, तुम मेरे बॉस नहीं हो।
मैं ठीक हूं कुछ नहीं हुआ मुझे

वैसे तो महिला अपनी बात स्पष्ट रूप से सबके सामने कह देती है। वहीं वो दिखाती है कि वो लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं दिखाना चाहती है जबकि होता इसका उल्टा ही है। महिलाओं को कोई भी समस्या होगी जब भी उनसे पूछा जाएगा तो वो यहीं ही कहेंगी कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है वो बिल्कुल ठीक है। और जब पति ये मानकर बैठ जाते है तो भी वो नाराज़ होकर बैठ जाती है कि उनपर ध्यान नहीं दिया गया।
तुम जैसे हो, मुझे पसंद हो नई शादी के बाद हर महिला अपने पति को शुरूआती दिनों में यहीं कहती है कि तुम जैसे भी हो मुझे वैसे ही पसंद हो। लेकिन जब यहीं शादी कुछ महीने पुरानी हो जाती है तो पत्नियों को अपने पति की आदतें बुरी लगने लगती हैं जो कभी उन्हें पसंद हुआ करती थी। वैसे हर रिश्तें में टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई नहीं होने चाहिए वो जैसे है उसे वैसे ही स्वीकार करना चाहिए।
