Dating App Trend 2025
Dating App Trend 2025 Credit: Istock

Speed Dating: फास्‍ट पेस जिंदगी में अब रिश्‍ते भी तेजी से बदल रहे हैं। पहले लड़की या लड़के को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए केवल एक या दो अवसर ही मिलते थे लेकिन अब एक ही समय में आप दस से अधिक लोगों से मिल सकते हैं और दूसरी बार मिलने की इच्‍छा भी जाहिर कर सकते हैं। जी हां, ये डेटिंग की नई परिभाषा है जिसे स्‍पीड डेटिंग के नाम से जाना जाता है। ये डेट कुछ मिनटों तक चलती है और आपको इस दौरान अपने पसंददीदा व्‍यक्ति के साथ बात करने और उसकी पसंद-नपसंद को जानने का मौका दिया जाता है। विदेशों में इस प्रकार की डेट फ्रेंड्स, फैमिली और डेटिंग साइट्स द्वारा आयोजित की जाती हैं। लेकिन अब भारत में भी इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। खासकर युवाओं में स्‍पीड डेटिंग को अधिक लोकप्रियता मिल रही है। स्‍पीड डेटिंग क्‍या है और इसके क्‍या फायदे हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है स्‍पीड डेटिंग

स्‍पीड डेटिंग के फायदे
what is speed dating

स्‍पीड डेटिंग मैचमैकिंग की एक विशेष प्रक्रिया है जो युवाओं को बड़ी संख्‍या में नए लोगों से मिलने के लिए प्रोत्‍साहित करती है। स्‍पीड डेटिंग का विचार 1990 में यहूदी समुदाय में उत्‍पन्‍न हुआ था। ये लोग युवाओं को एक-दूसरे से रोमांटिक उद्देश्‍य के लिए मिलवाते थे लेकिन अब इसे कई समाजों द्वारा अपनाया जा चुका है। स्‍पीड डेटिंग में लगभग 10 लड़के और 10 लड़कियों को बारी-बारी से मिलवाया जाता है। इसके लिए उन्‍हें 8-10 मिनट का समय दिया जाता है। यानी 80 मिनट में आप दस लोगों से मिल सकते हैं और उनकी संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि कोई लड़का किसी लड़की को इस मुलाकात के दौरान पसंद कर लेता है तो वह उसे दूसरी डेट के लिए इंवाइट भी कर सकता है। स्‍पीड डेट में जरूरी नहीं कि आपको किसी एक व्‍यक्ति का चुनाव करना ही पड़ेगा, यदि आपको पसंद नहीं हैं तो आप साफ तौर पर मना कर सकते हैं।

युवाओं को क्‍यों पसंद आ रही है स्‍पीड डेटिंग

स्‍पीड डेटिंग एक तरह का स्‍वयंवर है जिसमें आपको कई ऑप्‍शन मिलते हैं। इसमें युवाओं को पार्टनर और दोस्‍त चुनने की आजादी होती है। उनपर किसी भी स्थिति में हां बोलने का प्रेशर नहीं होता। यही वजह है कि युवा स्‍पीड डेटिंग को अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा नए लोगों से मिलने और उन्‍हें जानने का मौका मिलता है जो आज की जनरेशन के लिए बेहद जरूरी है।

स्‍पीड डेटिंग के फायदे

स्‍पीड डेटिंग के फायदे
Benefits of speed dating

– स्‍पीड डेटिंग में आपको एक ही जगह पर अधिक लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है।

– कम वक्‍त में आप ऐसे लोगों के संपर्क में आ जाते हैं जिनका व्‍यवहार और मिजाज आपके जैसा है।

– स्‍पीड डेटिंग में जरूरी नहीं कि आप सिर्फ पार्टनर की तलाश करें बल्कि आपको एक अच्‍छा दोस्‍त भी मिल सकता है।

– स्‍पीड डेटिंग के लिए 20 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी आते हैं।

– इस आयोजन के माध्‍यम से पेरेंट्स को भी मिलने और बात करने का मौका मिल जाता है।

– युवा अपनी पसंद और नपसंद को ध्‍यान में रखकर पार्टनर या दोस्‍त का चुनाव कर सकते हैं।

– इस प्रकार की डेटिंग का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसमें लोगों को मिलने के लिए बहुत कम समय दिया जाता है।