सास-ससुर से दूर रख कर ऐसे रखें उनका ख्याल
बहु की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सास-ससुर से दूर रहते हुए भी उनकी हर जरुरत का ध्यान जरूर रखे, ताकि उन्हें किसी चीज़ की कोई कमी ना हो।
Take Care of In-Laws: आजकल जॉब के कारण अधिकांश कपल्स अपने माता-पिता के साथ नहीं रह पाते हैं। साथ ही माता-पिता भी अपने घर को छोड़ कर उनके साथ दूसरे शहर में जाकर बसना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में दोनों के पास अकेले रहने के अलावा दूसरा कोई भी अन्य विकल्प नहीं होता है। जब माता-पिता अपने बेटे-बहु से दूर रहते हैं तो उन्हें उनकी याद तो आती ही हैं, साथ ही ऐसे कई मौके भी आते हैं जब उन्हें उनकी जरुरत महसूस होती है। बहु की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सास-ससुर से दूर रहते हुए भी उनकी हर जरुरत का ध्यान जरूर रखे, ताकि उन्हें किसी चीज़ की कोई कमी ना हो।आइए जानते हैं कि जब बहु अपने सास-ससुर से दूर रहती है तो वह उनका कैसे ध्यान रख सकती है।
Also read: ससुरजी का ज्यादा ख्याल रखने से सास तो नहीं परेशान?
फोन पर हाल-चाल पूछते रहें

जब आपके सास-ससुर आपसे दूर अकेले रहते हैं तो आप हर दिन उन्हें फोन जरूर करें और उनका हाल-चाल जरूर पूछें, ताकि उन्हें यह एहसास हो कि उनके बच्चों को दूर रहते हुए भी उनकी चिंता है और वे उन्हें प्यार करते हैं। अगर आप फ़ोन करके उनका हाल-चाल नहीं पूछती हैं तो उन्हें अकेलापन लगने लगता है और उन्हें ऐसा भी लगता है कि आप अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं और आपको उनकी बिलकुल भी चिंता नहीं है।
सरप्राइज विजिट करें

जब आप अपने सास-ससुर से दूर रहती हैं तो आप उन्हें खुश करने के लिए सरप्राइज विजिट कर उन्हें खुश कर सकती हैं। आपके ऐसा करने से उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहेगा और आपको उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी दिखाई देगी, इसलिए समय-समय पर सरप्राइज विजिट जरूर करें और उनके साथ प्यार भरा समय बिताएं।
ऑनलाइन आर्डर करके उनकी जरूरतों को पूरा करें
जब आपके सास-ससुर अकेले रहते हैं तो उन्हें ऐसी कई चीजों की जरुरत पड़ती है, जिसे पूरा करने में या खरीदने में उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में आप दूर होते हुए भी आसानी से ऑनलाइन चीजों को आर्डर करके उनकी जरूरतों को बड़े आराम से पूरा कर सकती हैं।
ट्रिप प्लान कर उन्हें खुश करें

सास-ससुर को खुश करने के लिए आप उनके लिए ट्रिप प्लान कर सकती हैं। आपके ऐसा करने से उन्हें नई जगह पर घूमने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें खुद को रिचार्ज करने में भी आसानी होती है। अगर आपके लिए संभव है तो आप भी इस ट्रिप में उनके साथ घूमने के लिए जाएँ और परिवार के साथ खुलकर एन्जॉय करें।
होम हेल्थ चेकअप बुक करें

जब आप अपने सास-ससुर से दूर रहती हैं और ऐसे में आपके सास-ससुर को किसी तरह की मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ती है तो आप उनके लिए होम हेल्थ चेकअप बुक करा कर उनकी सेहत का ध्यान रख सकती हैं। आजकल कई ऐसे साइट्स हैं तो इस तरह की सुविधा प्रदान करते हैं और आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपनों का चेकअप करवा सकती हैं।
