शादी के बाद मायके आएं तो ऐसी गलती ना करें
शादी के बाद मायके आने पर हर बेटी को कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए,इसलिए जब भी आप मायके जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचें।
Relationship Mistake: शादी के बाद मायके जाने का इंतजार हर लड़की को रहता है। मायका हीं वह जगह है जहां उसे सुकून का एहसास होता है और जहाँ उसकी हर इच्छा पूरी की जाती है। लेकिन शादी के बाद मायके आने पर हर बेटी को कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसे समझना चाहिए कि अब उसकी शादी हो चुकी है और उसे मायके में कोई भी ऐसी गलती नहीं करनी है, जिससे रिश्ते आपस में खराब हों। इसलिए जब भी आप मायके जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचें।
ससुराल वालों का गुणगान ही ना करते रहें

आपके ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं और आप शादी के बाद अपने ससुराल वालों के साथ बहुत ज्यादा खुश भी हैं, पर इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप मायके आने पर हर समय अपने ससुराल वालों का ही गुणगान करते रहें। किसी की कोई भी बात ना सुनें, बस अपने ससुराल वालों के बारे में बात करें।
पैसों का घमंड ना दिखाएं

अगर आपके ससुराल वाले काफी पैसे वाले हैं और आपके मायके वालों की फाइनेंशियल स्थिति अच्छी नहीं है तो आप कभी भी मायके वालों के सामने ससुराल के पैसों का घमंड ना दिखाएँ और ना ही पैसों के आधार पर रिश्तों को महत्व दें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपने मायके वालों का अपमान करती हैं और अपने व्यवहार से उन्हें आपसे नफरत करने के लिए मजबूर करती हैं। आप गलती से भी दोनों परिवारों के बीच पैसों का घमंड ना दिखाएँ।
हर समय आराम ही ना करते रहें
शादी से पहले जैसे आप अपने मायके में रहती थी वैसे ही शादी के बाद भी रहने की कोशिश ना करें और ना ही हर समय आराम फरमाते रहें, बल्कि शादी के बाद जब आप आएं तो यहाँ काम में सबकी मदद करें, ताकि आपके मायके वालों को भी यह लगे कि अब आप अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से समझने लगी हैं।
मायके वालों पर फाइनेंशियल प्रेशर ना बनाएं

जब शादी के बाद पहली बार मायके आएं तो कभी भी ससुराल में अपनी वाहवाही के लिए मायके वालों पर फाइनेंशियल प्रेशर ना बनाएं कि वे आपको महंगे-महंगे गिफ्ट्स खरीद कर दें ताकि जब आप उन चीजों को ससुराल लेकर जाएँ तो सब आपकी तारीफ करें। ऐसा करके आप किसी को खुश नहीं कर सकेंगी, बल्कि आप अपने मायके वालों के साथ अपना रिश्ता खराब कर रही हैं। ऐसी गलती हरगिज ना करें, बल्कि अपनों के साथ प्यार से रहें और दोनों परिवारों का सम्मान करें।
मायके वालों में कमी ना निकालें

कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जब वे ससुराल से पहली बार मायके आती हैं तो वहां के लाइफस्टाइल को देखकर वे इतनी ज्यादा बदल जाती हैं कि उन्हें अपने मायके वालों की भावनाओं की भी कदर नहीं रहती है। उन्हें अपने मायके वालों में बस कमी ही नज़र आती हैं और वे हर समय मायके वालों को उनकी कमियों के बारे में ही बताते रहती हैं। ऐसा आप कभी गलती से भी ना करें, बल्कि हमेशा अपने मायके वालों का सम्मान करें।
