Relationship Mistake
Relationship Mistake

शादी के बाद मायके आएं तो ऐसी गलती ना करें

शादी के बाद मायके आने पर हर बेटी को कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए,इसलिए जब भी आप मायके जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचें।

Relationship Mistake: शादी के बाद मायके जाने का इंतजार हर लड़की को रहता है। मायका हीं वह जगह है जहां उसे सुकून का एहसास होता है और जहाँ उसकी हर इच्छा पूरी की जाती है। लेकिन शादी के बाद मायके आने पर हर बेटी को कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसे समझना चाहिए कि अब उसकी शादी हो चुकी है और उसे मायके में कोई भी ऐसी गलती नहीं करनी है, जिससे रिश्ते आपस में खराब हों। इसलिए जब भी आप मायके जाएँ तो ये 5 गलतियाँ करने से बचें।

Relationship Mistake
Do not keep praising your in-laws

आपके ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं और आप शादी के बाद अपने ससुराल वालों के साथ बहुत ज्यादा खुश भी हैं, पर इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप मायके आने पर हर समय अपने ससुराल वालों का ही गुणगान करते रहें। किसी की कोई भी बात ना सुनें, बस अपने ससुराल वालों के बारे में बात करें।

pride of money
Do not show pride of money

अगर आपके ससुराल वाले काफी पैसे वाले हैं और आपके मायके वालों की फाइनेंशियल स्थिति अच्छी नहीं है तो आप कभी भी मायके वालों के सामने ससुराल के पैसों का घमंड ना दिखाएँ और ना ही पैसों के आधार पर रिश्तों को महत्व दें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप अपने मायके वालों का अपमान करती हैं और अपने व्यवहार से उन्हें आपसे नफरत करने के लिए मजबूर करती हैं। आप गलती से भी दोनों परिवारों के बीच पैसों का घमंड ना दिखाएँ।   

शादी से पहले जैसे आप अपने मायके में रहती थी वैसे ही शादी के बाद भी रहने की कोशिश ना करें और ना ही हर समय आराम फरमाते रहें, बल्कि शादी के बाद जब आप आएं तो यहाँ काम में सबकी मदद करें, ताकि आपके मायके वालों को भी यह लगे कि अब आप अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से समझने लगी हैं।

financial pressure
Do not put financial pressure on your parents

जब शादी के बाद पहली बार मायके आएं तो कभी भी ससुराल में अपनी वाहवाही के लिए मायके वालों पर फाइनेंशियल प्रेशर ना बनाएं कि वे आपको महंगे-महंगे गिफ्ट्स खरीद कर दें ताकि जब आप उन चीजों को ससुराल लेकर जाएँ तो सब आपकी तारीफ करें। ऐसा करके आप किसी को खुश नहीं कर सकेंगी, बल्कि आप अपने मायके वालों के साथ अपना रिश्ता खराब कर रही हैं। ऐसी गलती हरगिज ना करें, बल्कि अपनों के साथ प्यार से रहें और दोनों परिवारों का सम्मान करें।    

faults
Do not find faults in your parents

कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जब वे ससुराल से पहली बार मायके आती हैं तो वहां के लाइफस्टाइल को देखकर वे इतनी ज्यादा बदल जाती हैं कि उन्हें अपने मायके वालों की भावनाओं की भी कदर नहीं रहती है। उन्हें अपने मायके वालों में बस कमी ही नज़र आती हैं और वे हर समय मायके वालों को उनकी कमियों के बारे में ही बताते रहती हैं। ऐसा आप कभी गलती से भी ना करें, बल्कि हमेशा अपने मायके वालों का सम्मान करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...