Financial Tips
Financial Tips

तलाक़ या सेपरेशन के बाद ऐसे करें अपने फाइनेंस को मैनेज

तलाक़ के बाद आपको अपने फाइनेंस को ठीक तरह से मैनेज करना सीखना ज़रूरी है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप तलाक़ या पति से अलग होने के बाद किस तरह से अपने फाइनेंस को मैनेज करके एक कम्फर्टेबल लाइफ बिता सकती हैं।

Financial Tips: आजकल तलाक़ और सेपरेशन के मामले काफ़ी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वैसे तो रिश्ते के टूटने का असर दोनों ही लोगों पर दिखता है लेकिन फिर भी महिलाएं इससे ज्यादा प्रभावित होती है। इसका असर सिर्फ़ उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर ही नहीं दिखता बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी दिखता है। इसलिए तलाक़ के बाद आपको अपने फाइनेंस को ठीक तरह से मैनेज करना सीखना ज़रूरी है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप तलाक़ या पति से अलग होने के बाद किस तरह से अपने फाइनेंस को मैनेज करके एक कम्फर्टेबल लाइफ बिता सकती हैं।

बजट बनायें

Making budget is a must for living a good life

अलग होने के पहले आपके घर के अधिकांश खर्चे या तो दोनों मिलकर या आपके पति के द्वारा किए जाते होंगे। लेकिन, अब आप अकेली कमाने वाली हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले अपना बजट बनाना चाहिए और इसके हिसाब से ही पूरे महीने खर्च करना चाहिये। इसमें घर का किराया, ईएमआई, बच्चों की फ़ीस, ग्रोसरी सब कुछ शामिल करें।

सेविंग करें

पहले भले ही आप सेविंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती आयीं हों लेकिन अब आपको अपनी इनकम में से एक अच्छा अमाउंट हर महीने बचाना चाहिए जिससे कभी भी ज़रूरत पढ़ने पर आपको लोगों से पैसा नहीं माँगना पढ़े। कोशिश करें एक लाँग-टर्म सेविंग प्लान बनायें।

नया खाता खोलें

अक्सर पति-पत्नी अपना पैसा जॉइंट अकाउंट में रखते हैं। अगर आपका भी कोई जॉइंट अकाउंट हो तो आप सबसे पहले इस अकाउंट को बंद करें और फिर अपना एक नया अकाउंट खोलें। सारे लेन-देन इसी खाते से करें।

अकाउंट पासवर्ड चेंज कर लें

पहले अगर आपने कोई कॉमन पासवर्ड रखे हों तो अलग होने के बाद आप तुरंत सारे पासवर्ड बदल दें, जिससे आपके अकाउंट से आगे कोई ट्रांज़ेक्शन नहीं हो सके। कई बार इस और ध्यान नहीं देने से आपको आगे पछताना पड़ सकता है।

ऑटोमैटिक डेबिट बंद करें

पहले हो सकता है आपने ऐसी सेवाएँ लेकर रखीं हों जिनका मंथली पेमेंट आपके अकाउंट से अपने आप कट जाता होगा। अगर अब आप इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहीं हैं तो इनको बंद कर दें। इससे फ़ालतू के सब्सक्रिप्शन में पैसा जाने से आप बच सकती हैं।

इंश्योरेंस लें

Health Insurance
Women Health Insurance

इंश्योरेंस लेना हर किसी के लिये ज़रूरी है, ख़ासतौर पर जब आप अकेले रहती हैं तो हर ज़िम्मेदारी आपको ख़ुद ही पूरी करनी है। ऐसे में आप हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस ज़रूर लें जिससे कभी भी ज़रूरत पढ़ने पर आप किसी मुश्किल में नहीं फ़सें। आजकल कई कंपनियों में महिलाओं के लिए इंश्योरेंस की अच्छी स्कीम आ रही हैं।

रिटायरमेंट प्लानिंग

अभी से आप अपने रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी के लिए सोचकर पैसा जमा करना शुरू कर दें। पहले अनुमान लगायें की जिस स्तर का जीवन आप अभी जी रही हैं उसी तरीक़े से रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए आपको कितने अमाउंट की ज़रूरत होगी। उसके हिसाब से अभी से सेविंग और निवेश करना शुरू करें।

तो, आप भी अगर अकेले रहती हैं तो अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए इन टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...