couple
couple

Sex Position: सेक्स के दौरान अमूमन कपल्स कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें हर बार एक नया अहसास हो। एक ही पार्टनर के साथ वे हर बार एक अलग अनुभव करना चाहते हैं और इसलिए वे अलग-अलग तरह की पोजिशन को ट्राई करते रहते हैं। कपल्स सिर्फ वजाइनल सेक्स ही नहीं, ओरल सेक्स करते हुए भी कई तरह की अलग-अलग पोजिशन को ट्राई करना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक पोजिशन है 88 पोजिशन। यह 69 पोजिशन की तरह ही है, लेकिन इसके बारे में कपल्स को कम पता होता है, जबकि ओरल सेक्स के दौरान इस पोजिशन को काफी पसंद किया जाता है।

88 पोजिशन में दोनों साथी एक-दूसरे के उल्टी दिशा में होते हैं। इस स्थिति में, दोनों अपने सिर को एक-दूसरे के निचले हिस्से के पास रखते हैं, लेकिन दोनों पूरी तरह से एक लाइन में नहीं होते। एक साथी थोड़ा ऊपर या झुका हुआ हो सकता है, जिससे उन्हें अधिक आसानी और आराम महसूस होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि दोनों पार्टनर बिना किसी परेशानी के एक साथ आनंद ले सकते हैं। ये खासकर उन लोगों को पसंद आता है, जो सेक्स के दौरान अपने अनुभव को थोड़ा अलग और मजेदार बनाना चाहते हैं और एक-दूसरे का आनंद लेना चाहते हैं। यह उनके फिजिकल और इमोशनल बॉन्ड दोनों को मजबूत बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि सेक्स के दौरान 88 पोजिशन क्या है और कपल्स इसे इतना पसंद क्यों करते हैं-

Sex Position
88 Sex Position

यह एक तरह की साइड-बाय-साइड या स्पूनिंग स्टाइल पोजीशन होती है, जिसमें दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के विपरीत दिशा में लेटे होते हैं। अधिकतर लोगों ने “69“ पोजिशन का नाम सुना है, “88“ पोजिशन इसी कांसेप्ट का थोड़ा और क्रिएटिव वर्जन है। इसमें दोनों की बॉडीज एक लाइन में नहीं होतीं, थोड़ी सी ऑफसेट होती हैं, जिससे दोनों पार्टनर अधिक कंफर्टेबल महसूस करते हैं। कुछ लोग इसे 69 का एडवांस्ड या क्रिएटिव वेरिएशन भी कहते हैं। 88 पोजिशन में कभी-कभी एक पार्टनर थोड़ा ऊपर या साइड होता है, बिल्कुल जैसे स्पूनिंग में होता है। दोनों का फोकस एक-दूसरे को एक साथ खुशी देने और लेने पर होता है।

इस पोजिशन को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप एक ड्राइंग या स्केच का सीन सोचें, जिसमें डोनो पार्टनर्स एक दूसरे के उलटे डायरेक्शन में लेटे हैं। दोनों के सिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट के पास होते हैं। शरीर बिल्कुल समानांतर नहीं होते – थोड़ा सा झुकाव होता है। इसे हम “ऑफ़सेट एलाइनमेंट“ बोलते हैं। जैसे अगर एक पार्टनर थोड़ा सा ऊपर उठ कर रहे या साइड एंगल पे हो, और दूसरा थोड़ा रिलैक्स होकर लेटा हो। इसमें एक साथी थोड़ा अधिक एक्टिव तरीके से ओरल प्लेज़र दे रहा है, और दूसरा भी उसी समय पर उसे रिटर्न कर रहा है।

88 Position
Why do people like sex in the 88 position

अधिकतर लोग 88 पोजिशन में सेक्स करना पसंद करते हैं। खासकर, जिन लोगों को ओरल सेक्स करना अच्छा लगता है, उनके लिए यह एक बेहतर पोजिशन है, क्योंकि-

  • यह म्यूचुअल खुशी का कॉम्बो है, जिसमें दोनों पार्टनर एक साथ खुशी दे और ले सकते हैं। बराबरी से ध्यान मिलने से यह ज्यादा अंतरंग और संतोषजनक महसूस होता है।
  • इसमें कपल्स को थोड़ा हटकर अनुभव होता है। चूंकि 88 पोजीशन थोड़ा कम कॉमन है, तो नए तरीके से एक्सप्लोर करने का मजा मिलता है। जो कपल्स बेडरूम में बोरियत महसूस करते हैं, उनके लिए यह एक दिलचस्प बदलाव होता है।
  • अगर इसे करते समय सही तरीके से तकिया या गद्दा इस्तेमाल किया जाए, तो यह पोजीशन बैक और हिप्स पर दबाव कम डालती है। खासकर अगर दोनों पार्टनर आराम से लेटकर इस पोजीशन में हों।
  • यह सेंशुअल और इमोशनल कनेक्शन दोनों ही बिल्डअप करता है। इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एक-दूसरे के बहुत करीब होते हैं और वे एक-दूसरे के शरीर, सांस, स्पर्श तक सब कुछ महसूस करते हैं। जिससे उनका फिजिकल ही नहीं, इमोशनल बॉन्ड भी बेहतर होता है।
Precaution
Precaution for this Position

अगर आप दोनों पार्टनर 88 पोजीशन में एन्जॉय करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन-

  • सफाई का खास तौर पर ध्यान रखें। आपको हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए, ताकि इंफेक्शंस से बचा जा सके। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि प्राइवेट पार्ट्स साफ हों। इसके लिए शावर लें और ओरल हाइजीन बनाए रखने के लिए ब्रश या माउथवॉश का सहारा लिया जा सका है। 
  • अमूमन इस पोजिशन को आरामदायक माना जाता है, लेकिन हर व्यक्ति के लिए ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। यदि किसी को असुविधा हो या पोजिशन बदलनी हो, तो अपने पार्टनर से बात करें। आप सेक्स के दौरान हमेशा ईमानदारी से यह बताएं कि आप महसूस कैसे कर रहे हैं।
  • अगर आप ओरल सेक्स कर रहे हैं, तो सुरक्षा का उपयोग भी जरूरी हो सकता है, जैसे ओरल डैम्स आदि। खासकर अगर आपको या आपके पार्टनर को एसटीआई का खतरा हो, तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
  • 88 पोजिशन के दौरान भी दोनों पार्टनर को एक-दूसरे के कंफर्ट का ख्याल रखना चाहिए। अगर पीठ या हिप्स में दर्द हो रहा हो, तो अतिरिक्त तकियों का इस्तेमाल करके अपनी बॉडी को बेहतर स्थिति में रख सकते हैं। याद रखें कि जब दोनों को कंफर्टेबल फील होगा, तभी उन्हें आनंद मिलेगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...