sex 69 position

69 Position Tips: अमूमन यह देखने में आता है कि किसी भी रिलेशन की शुरुआत में दोनों पार्टनर के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। सेक्स के दौरान भी उनमें एक अलग तरह की एक्साइटमेंट होती है। लेकिन एक समय के बाद फिजिकल रिलेशन बनाते समय उनके बीच का वह क्रेज कम होने लगता है और ऐसे में वे चाहते हैं कि उनके रिश्ते में कुछ नया और रोमांचक हो। यही वजह है कि कपल सेक्स के दौरान भी कुछ नया व एक्साइटिंग खोजते हैं। 69 पोजिशन एक ऐसी ही इंटिमेट और एक्साइटिंग सेक्स पोजिशन है, जिसे अक्सर कपल्स ट्राय करना पसंद करते हैं। इसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे को एक ही समय पर ओरल सेक्स देते हैं। यह पोजिशत आमतौर पर उल्टी दिशा में लेटकर होती है, जहां एक का सिर दूसरे के प्राइवेट पार्ट्स के पास होता है।

इस पोजिशन से दोनों पार्टनर को भरपूज प्लेजर तो मिलता ही है, साथ ही साथ इससे उनके बीच की आपसी समझ, भरोसा व कनेक्शन और भी ज्यादा गहरा होता जाता है। 69 को ओरल सेक्स के लिए एक बेहतर पोजिशन इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि जिसमें दोनों का बराबर रोल होता है, आप देते भी हो और पाते भी हो। इससे दोनों ही पार्टनर को सेक्सुअल संतुष्टि भी मिलती है और उनके बीच एक अलग ही लेवल की बॉन्डिंग भी बनती है। लेकिन किसी भी चीज़ की तरह इसमें भी थोड़ी केयर ज़रूरी होती है, जिससे दोनों ही पार्टनर इसे भरपूर एन्जॉय कर सकें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि 69 पोजिशन वास्तव में क्या है और इसे परफॉर्म करते समय किन बातों का आपको खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए-

69 पोजिशन को अक्सर कपल्स सेक्स के दौरान ट्राई करना पसंद करते हैं। यह एक ओरल सेक्स पोज़िशन है जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे को एक ही समय पर प्लेजर देते हैं। इस पोजिशन में एक पार्टनर पीठ के बल सीधा लेटा होता है, और दूसरा उलटी दिशा में उसके ऊपर लेट जाता है, यानी एक पार्टनर का सिर दूसरे के पैरों की तरफ होता है।

इस पोज़िशन में दोनों का चेहरा सामने वाले के प्राइवेट पार्ट्स के पास होता है, जिससे एक साथ ओरल प्लेजर देना और लेना मुमकिन होता है।

इसे “69” इसलिए कहते हैं क्योंकि दोनों पार्टनर की बॉडी शेप इस नंबर जैसी लगती है, मसलन एक उल्टा और एक सीधा।

69 Position Tips
Why do people try it

जो लोग ओरल सेक्स करने में सहज होते हैं, वे 69 पोजिशन को ट्राई जरूर करते हैं। यह एक बेहद ही इंटिमेट और सेंसुअल पोजिशन मानी गई है क्योंकि दोनों पार्टनर एक साथ जुड़े रहते हैं, ना सिर्फ फिजिकली बल्कि इमोशनली भी। इसमें दोनों पार्टनर एक साथ एक-दूसरे को प्लेजर देते और लेते हैं। अगर दोनों को ओरल पसंद है, तो यह एक टोटल प्लेजर एक्सपीरियंस बन सकता है। यह पोज़िशन आप फोरप्ले के दौरान या एक्सपेरिमेंट के लिए ट्राई कर सकते हैं।

आमतौर पर, 69 पोजिशन को लोग लेटकर करना पसंद करते हैं। लेकिन आप अपनी सुविधा और स्ट्रेन्थ के अनुसार इसमें कई अलग-अलग टाइप्स भी ट्राई कर सकती हैं। मसलन-

लेटकर 69

यह 69 पोजिशन की एक क्लासिक पोजिशन है, जिसमें एक पार्टनर पीठ के बल लेटता है और दूसरा उसके ऊपर उलटी दिशा में आता है। यह एक बेहद ही कॉमन और कंफर्टेबल तरीका माना गया है। इस तरीके में अगर कुशन या तकिए को नीचे रखा जाए तो इससे नीचे वाले पार्टनर को प्रेशर कम लगता है।

साइड बाय साइड 69

यह भी 69 की एक कंफर्टेबल पोजिशन मानी गई है, जिसमें दोनों पार्टनर साइड में लेटते हैं। जिससे एक सर्कल जैसा शेप बनता है। इस पोजिशन को इसलिए भी अधिक आरामदायक माना गया है, क्योंकि किसी के ऊपर वजन नहीं आता।

स्टैंडिंग 69

यह एक एडवांस पोजिशन है और इसे सही तरह से परफॉर्म करने के लिए आपको काफी स्ट्रेन्थ की जरूरत होती है। साथ ही आपका बॉडी बैलेंस भी अच्छा होना चाहिए। इस पोजिशन में एक पार्टनर खड़ा होता है और दूसरा उसे उठाता है। अगर आप पहली बार 69 पोजिशन ट्राई कर रहे हैं तो आपको इसे करने से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आपकी बॉडी का बैलेंस और स्ट्रेन्थ सही नहीं होगी तो इससे चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है।

69 Position Precaution Tips
69 Position Precaution Tips

यह सच है कि 69 पोजिशन दोनों पार्टनर को प्लेजर देती है। लेकिन इस दौरान कुछ सावधानियां बरतना बहुत ज़रूरी है। मसलन-

  • 69 पोजिशन के दौरान कंफर्ट का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है। हमेशा यह ध्यान रखें कि नीचे वाला पार्टनर ज़्यादा दबाव ना महसूस करे, इसलिए तकिया या कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कभी-कभी नीचे वाले को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। थोड़ा पॉज़ लेकर एडजस्ट करना ठीक रहता है।
  • कई बार दोनों पार्टनर एक्साइटेड होकर एक-दूसरे के साथ हार्ड तरह से बिहेव करने लगते हैं। लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि प्राइवेट पार्ट्स बहुत अधिक सेंसिटिव होते हैं। धीमे और सॉफ्ट मूवमेंट रखें। कभी भी गलती से बाइट ना हो जाए।
  • ओरल सेक्स करते हुए भी साथ में बात करते रहें। चाहे आंखों से इशारा हो या फिर हल्का हाथ पकड़ना हो। इससे पता चलता है कि पार्टनर कंफर्टेबल है या नहीं।
experience of 69 position
What to do to improve the experience of 69 position

अगर आप 69 पोजिशन के एक्सीरियंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। मसलन-

  • ओरल सेक्स से पहले शॉवर लें। साफ-सफाई से प्लेजर और कॉन्फिडेंस दोनों बेहतर होता है।
  • 69 पोजिशन से पहले एक बार खुलकर बात करें और यह जानने की कोशिश करें कि क्या पसंद है, क्या नहीं। पहले इन सभी बातों को जान लेने से एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
  • सेक्स से पहले रोमांटिक म्यूज़िक लगाएं या डिम लाइट रखें। मूड रोमांटिक और रिलैक्स्ड बनता है।
  • अगर आप चाहें तो खुशबूदार मोमबत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे थोड़ी और सेंसुअल वाइब्स आती हैं।
  • 69 के दौरान एक-दूसरे को सिग्नल देते रहें। टच या इशारा ये सब बहुत काम आते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...