पति को कॉम्प्लिमेंट्स देकर जीते उनका दिल
कॉम्प्लिमेंट देकर आप अपने पति को अपना प्यार दिखा सकती हैI इसमें कंजूसी ना करें I तो, आज से ही तैयारी कर लीजिए अपने पति का दिल किन कॉम्प्लिमेंट से जीत सकती हैं आप I
Compliments Tips: कॉम्प्लिमेंट एक ऐसी चीज है जो हर किसी को पसंद होती है। आप चाहती हैं कि पति आपको कॉम्प्लिमेंट दे, जैसे आपके खाने की तारीफ़ करे, आपके पहनावे की तारीफ़ करे। वैसे ही पति भी कॉम्प्लिमेंट सुन के खुश हो जाते हैं। शादी के शुरुआती दौर में तो पति-पत्नी एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, तारीफ़ भी करते हैं। मगर धीरे-धीरे वक्त के साथ साथ तारीफ़ों का दौर चला सा जाता हैI कभी ऐसा भी लगने लगता है कि दोनों के बीच दूरियाँ सी आ गई हैI
कॉम्प्लिमेंट देकर आप अपने पति को अपना प्यार दिखा सकती हैI इसमें कंजूसी ना करें I तो, आज से ही तैयारी कर लीजिए अपने पति का दिल किन कॉम्प्लिमेंट से जीत सकती हैं आप I
Compliments Tips: आपके साथ खुश हूँ – ये कहकर तो देखिए

हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी उससे कहे कि वो उनके साथ खुश हैंI उनको बताएं कि आपको उनके साथ रहने में खुशी होती हैI यकीन मानिए आपके इतना ही कहने से वो बहुत खुश हो जाएंगे और आपके रिश्ते मे ताजगी सी आएगीI
यह भी देखे-बनी रहे रिश्तों की ब्यूटी ज़िम्मेदारी से निभाएं ड्यूटी
उपलब्धियों को सराहें

हर कोई चाहता है कि उसकी उपलब्धियों की सराहना होI जब आपके पति कुछ अच्छा करते हैं तो उन्हें सराहे I उनके मेहनत की तारीफ करें I उनको ये बताएं की आपने इस उपलब्धि के लिये कितनी मेहनत की थी आप इस उपलब्धि के हकदार हैI आपके इस कॉम्प्लिमेंट से वो पॉज़िटिव एनर्जी से भर जाएंगेI
लुक्स की करें तारीफ

अगर आप अपने पति का दिल जीतना चाहती हैं तो उनके लुक्स की तारीफ करेंI हर शक्स को अपने व्यक्तित्व की तारीफ सुनना पसंद होता है, इसलिए जब आपके पति कुछ नया पहनें, तो उनके लुक्स पर जरूर कॉम्प्लिमेंट करे I जैसे उनसे कहे आप “इस ड्रेस में बड़े अच्छे लग रहे” या “आप पर ये शर्ट बहुत अच्छा लग रहाI”
खाने की करें तारीफ

वैसे तो ज्यादातर घरों में महिलाएं ही खाना बनाती है लेकिन कभी-कभी पतियों को भी कुछ बनाने का शौक होता है। अगर आपके पति को भी खाना बनाने का शौक है, तो उनके बनाए खाने की तारीफ जरूर करेंI उनको कहिए आपने इससे बेहतर ये ‘डिश’ कोई नहीं बना सकताI अगर आपके पति भी आपके लिए कभी ऐसा कुछ करते हैं, तो दिल खोल कर उनकी तारीफ कीजिएI
बच्चों को संभालने पर
माना कि बच्चें दोनों की ही जिम्मेदारी होते हैं,लेकिन बच्चों को माँ ही बेहतर संभाल पाती है, लेकिन फिर भी आप उनको जताएं कि वो एक अच्छे पिता हैI वो आपसे बेहतर बच्चों का ध्यान रख पाते हैंI
आप सुरक्षित हैं उनके साथ
अपने पति को बताएं कि आप उनके साथ सुरक्षित महसूस करती हैंI आपके साथ वक्त बिताने में सुकून महसूस होता हैI आप और बच्चे दोनों उनके पास होने पर सुरक्षित महसूस करते हैं I
रिस्पेक्ट दिखाएं

पति पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ आदर भी जरूरी है, इसलिए उन्हें जताएं की आप उनकी इज्जत करती हैं I
ऐसे कॉम्प्लिमेंट्स से आपके पति बहुत खुश होंगे और आप पति के दिल में जगह भी बना पायेंगीI