Compliments tips
Compliments tips

पति या पत्नी Compliments लेना हर किसी को पसंद है। अगर पत्नियां चाहती हैं कि उसका पति सारे दिन में कम से कम 2 या 4 बार उसकी लुक, उसके फैशन या उसके बिहेवियर को देखकर एक प्यारा सा कमेंट दे, तो पुरुष भी इससे पीछे नहीं। उन्हें भी तारीफ सुनना अच्छा लगता है।

वह बात अलग है कि कहा जाता है औरतें कॉम्पलीमेंट्स देने में थोड़ी कंजूस होती हैं। कहीं आप भी तो उन्हीं महिलाओं में से एक नहीं, जो अपने पति की तारीफ करने में कंजूसी दिखाती हों। हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे कुछ बेस्ट कमेंट्स जिनसे आप अपने पति को खुश कर सकती हैं। कॉम्पलीमेंट्स से उनका दिल आपके लिए धड़कने लगेगा।

आई फील पॉजिटिव विद यू

Compliments
Positive Energy

बताइए अपने पार्टनर को कि जब आप उनके साथ होती हैं तो आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी रहती है। आपको किसी बात का डर नहीं रहता। आप उनसे बोलिए कि आई फील वेरी पॉजिटिव विद यू।

आई एम लकी बिकॉज आई गोट यू

Compliments
Express your Feelings

आप बताएं उन्हें कि आपकी जिंदगी में उनका आना आपके लिए कितना अच्छा है और आप इस बात के लिए खुद को कितना लकी मानती हैं। इस बात को आप उन्हें समय-समय पर जताती रहेंगी तो आपके पार्टनर भी आपसे बहुत खुश रहेंगे।

योर टच मैटर्स मी अ लॉट

Compliments
Partner’s Touch matters a lot

जब आप अपने पार्टनर को बताएंगी कि उनका छूना आपके लिए कितना मैटर करता है तो यकीन मानिए उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। वैसे भी कम ही महिलाएं अपने पार्टनर से इस फीलिंग को शेयर करती हैं।

यू आर अमेजिंग

Compliments
Amazing Partner

आप अपने पति या पार्टनर के काम की तारीफ करें। उन्हें बताएं कि वे कितने मेहनती हैं। अक्सर महिलाएं खुद के ही काम की, खुद की ही मेहनत की तारीफ करती देखी जा सकती हैं। लेकिन जब आप अपने पार्टनर या पति को कॉम्पलीमेंट्स देंगी कि यू आर अमेजिंग वह भी फील गुड महसूस करेंगे।

योर वे ऑफ ट्रीटिंग मी इस़ वेरी गुड

Compliments
Your way Of treating me Is Very Good

जब आप अपने पार्टनर से अपने या अपने पति से बताएंगी कि उनका आपके साथ बिहेवियर कुछ अलग है। आप उनके व्यवहार को कितना पसंद करती हैं तो सच मानिए आप का रिलेशनशिप बॉन्ड मजबूत होगा।

यू आर अ गुड शेफ

Compliments
Occasionally give your partner a chance to go to the kitchen

कभी कभार अपने पति/ पार्टनर को भी किचन में जाने का मौका दें। एक बार उनकी बनाई हुई डिश को ट्राई कीजिए। आपको सिर्फ ट्राई ही नहीं करना आपको उनकी मेहनत की सच्ची उपलब्धि भी देना है। आप उन्हें बताइए कि वह कितने अच्छे कुक हैं और आप वीक में एक बार उनके हाथ से बनी कोई डिश खाना चाहती हैं। कॉम्पलीमेंट्स देंगी कि यू आर अ गुड शेफ आप का रिलेशनशिप बॉन्ड मजबूत होगा।

यू आर द बेस्ट मैन

Compliments
Always be with your partner

बदलते वक्त के साथ महिला और पुरुष की भूमिकाएं भी बदल रही है ऐसे में आप यदि अपने पुरुष साथी को एक अच्छा पिता एक अच्छा बेटा यह एक अच्छा पार्टनर बताएंगी यकीन मानिए उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

आज पुरुष भी वह सब भूमिकाएं निभा रहे हैं जो किसी समय में महिलाएं निभाती थीं। आप अपने पति या पार्टनर को बताइए कि वह कितने अच्छे इंसान हैं। जब आप उनसे कहेंगे यू आर अ ग्रेट मैन इन एवरी बडीज़ लाइफ़, उनको बहुत अच्छा महसूस होगा और वह आपके करीब आएंगे।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment