Before Wedding Relation: आमतौर पर समाज, शादी से पहले सेक्स करना बुरा समझती है, जबकि आज की पीढ़ी इसे इतनी गंभीरता से नहीं लेती है। देखा जाए तो शादी से पहले रिश्तों में दूरी बनाए रखने के कई फायदे होते हैं। अगर आप भी इन फायदों से रू-ब-रू होना चाहती हैं तो लेख जरूर पढ़ें। जो कपल रिश्ते के शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देने लगते हैं जबकि उनका रिश्ता ठीक से विकसित नहीं होता है। इससे वह उन गुणों को अपने अंदर नहीं ला पाते हैं जो रिश्ते को स्थिर बना सकें।
आज के समय में तो कपल्स के लिए शादी से पहले ही सेक्स करना काफी आम हो गया है और हर कपल इस चीज को जरूरी भी समझता है लेकिन एक शोध के अनुसार जो लोग शादी तक सेक्स नहीं करते हैं उनके पार्टनर को और उनको शादी के बाद ऐसा करने से ज्यादा खुशी और आनंद का अनुभव होता है। ऐसा करने वाले कपल्स की जिंदगी काफी स्थिर और खुशहाल होती है। उनकी शादी भी अच्छे से बनी रहती है। जो लोग शादी तक सेक्स नहीं करते हैं, उन्हें शादी से पहले सेक्स करने वाले लोगों के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा संतुष्टि और आनंद मिलता है। आइए जानते हैं क्या शादी के बाद सेक्स करने के फायदे।
अंतरंगता बढ़ाने का बेहतरीन तरीका

नये रिश्ते की शुरुआत को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप नजदीक आएं। यह नजदीकियां तभी बढ़ेंगी जब आपके बीच में बिना किसी झिझक और बिना किसी नियम के शारीरिक संबंध बनेंगे। दरअसल, जहां रिश्तो में सेक्स की कमी होती है वहां दूरियां जल्दी पनपती हैं।
अन्य फायदे
इसके अलावा भी अन्य बहुत से फायदे भी हो सकते हैं जैसे-
- सेक्स आपके रिश्ते का एक अहम हिस्सा हो सकता है।
- पार्टनर के साथ बंधने का मौका मिल सकता है।
- यह आपके साथी को प्यार और स्नेह दिखाने का अवसर हो सकता है।
- अगर आप अकसर सेक्स करती हैं तो आप अपने रिश्ते में अधिक सुरक्षित महसूस कर सकती हैं।
- यह आनंददायक और मजेदार हो सकता है।
भावनात्मक बंधन

किसी भी रिश्ते में मजबूत बॉन्डिंग के लिए भावनात्मक रूप से जुड़े होना भी अहम भूमिका निभाता है। शादी के बाद जब दो लोग आपस में जुड़ते हैं तो उनके बीच में यह ही भावनात्मक बंधन जब सेक्स के साथ जुड़ता है तो उनका रिश्ता और मजबूत बनता है। दरअसल भावनात्मक रूप से जुड़ने पर आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खुद के तन और मन से भी जुड़ सकती हैं, जिससे आप अपने पार्टनर के साथ भी मजबूत बंधन बना पाने में सफल हो सकती हैं और आपको सेक्स बोझ नहीं आनंददायक लगेगा। भावनात्मक रूप से जुड़ा सेक्स आपके तनाव को भी कम करने की क्षमता रखता है। ऐसे लोगों की शादी में भी एक स्थिरता बनी रहती है और शादी के बाद सेक्स करने वाले लोगों का रिश्ता लंबे समय तक बिना किसी लड़ाई झगड़े के चलता रहता है। ऐसा करने से पार्टनर को एक-दूसरे पर ज्यादा भरोसा होता है और पार्टनर एक-दूसरे पर शक भी बहुत कम करते हैं। यह सब शादी के बाद सेक्स करने के लाभ होते हैं।
शारीरिक जुड़ाव
सेक्स ना केवल मन बल्कि तन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। कुछ शोधों से भी यह बात साबित हुई है कि सेक्स से आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है। यही नहीं नियमित सेक्स आपके लिए एक अच्छा वर्कआउट भी साबित हो सकता है और 2013 में हुए शोध ने इस बात को साबित भी किया है। इसके अलावा भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ सेक्स आपके दिल की सेहत को भी बेहतर बनाता है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शादी के बाद सेक्स करने से आपकी याददाश्त मजबूत होती है। साल 2010 में हुई एक शोध के मुताबिक नियमित सेक्स करने से सोचने-समझने की क्षमता मजबूत होती है। विशेषकर 50 से लेकर 90 साल की आयु वर्ग के लोगों के बीच। साथ ही सिर के दर्द से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं। कुछ शोध और एक्सपर्ट की राय-
रिलेशनशिप स्किल्स को डेवलप करें

इस विषय पर हुए शोध में ज्यादातर लोगों के व्यक्तिगत अनुभव लिए गए थे न कि उनके रिश्ते को कितना समय हुआ है, यह पूछा गया था। एक रिश्ते में केवल सेक्स ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि आप दोनों एक-दूसरे को कितना बेहतर समझाते हैं, यह बात भी निर्भर करती है। हालांकि अध्ययन में यह पाया गया है कि जो लोग शादी के बाद ही सेक्स करते हैं वह ज्यादा खुश रहते हैं।
इन कपल को ज्यादा संतुष्टि मिलती है और ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इन लोगों ने एक-दूसरे को समझने और जानने के लिए ज्यादा समय दिया है और शारीरिक संबंध बाद में बनाए हैं। उतने समय में यह लोग एक-दूसरे को समझने और जानने वाली ‘रिलेशनशिप स्किल्सÓ को विकसित कर चुके थे।
रिश्ते की शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देना सही नहीं
मनोचिकित्सक मानते हैं कि जो कपल रिश्ते के शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देने लगते हैं जबकि उनका रिश्ता ठीक से विकसित नहीं होता है। इससे वह उन गुणों को अपने अंदर नहीं ला पाते हैं जो रिश्ते को स्थिर बना सकें। अगर आप कुछ समय इंतजार करते हैं तो आपके बीच संवाद अच्छा कायम हो जाता है। इससे लंबे समय तक आपका रिश्ता भी स्थिर रहता है और कपल भी एक-दूसरे के साथ रह कर खुश रहता है।
कंपेटिबिलिटी का एक टेस्ट

इन स्टडीज के मुताबिक रिश्ते के शुरुआत में इंतजार करना आपकी कंपेटिबिलिटी का एक टेस्ट होता है कि आप एक-दूसरे को जानने के लिए प्रयास करते हैं या शुरुआत में ही शारीरिक संबंध बना लेते हैं। हालांकि उपरोक्त सभी बातों से एक चीज स्पष्ट हो गई है कि जो कपल सेक्स करने के लिए जितना ज्यादा इंतजार करेगा, उसे अपने रिश्ते से भी एक संतुष्टि का अनुभव होगा, जो बहुत सारे ऐसे कपल्स को महसूस नहीं होता है, जो रिश्ते के शुरुआत में ही सेक्स करने लगते हैं।
तो यह थे शादी के बाद सेक्स करने के कुछ लाभ। अगर आप एक-दूसरे के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं तो कोशिश करें कि आप अपने संबंध को बेहतर बनाएं।
