Sex

आज के समय में तो कपल्स के लिए शादी से पहले ही सेक्स करना काफी आम हो गया है और हर कपल इस चीज को जरूरी भी समझता है। लेकिन एक स्टडी के अनुसार जो लोग शादी तक सेक्स नहीं करते हैं उनके पार्टनर को और उनको शादी के बाद ऐसा करने से ज्यादा खुशी और आनंद का अनुभव होता है। ऐसा करने वाले कपल्स की जिंदगी काफी स्थिर और खुशहाल होती है। उनकी शादी भी अच्छे से बनी रहती है। जो लोग शादी तक सेक्स नहीं करते हैं उन्हें शादी से पहले सेक्स करने वाले लोगों के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा संतुष्टि और आनंद मिलता है। आइए जानते हैं क्या शादी के बाद सेक्स करने के फायदे।

अंतरंगता बढ़ाने का बेहतरीन तरीका

अंतरंगता बढ़ाने का बेहतरीन तरीका

नए रिश्ते की शुरुआत को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप नजदीक आएं। यह नजदीकियां  तभी बढ़ेंगी जब आपके बीच में बिना किसी झिझक और बिना किसी रूल के शारीरिक संबंध बनेंगे। दरअसल जहां रिश्तो में सेक्स की कमी होती है वहां दूरियां जल्दी पनपती हैं।

अन्य फायदे

इसके अलावा भी अन्य बहुत से फायदे भी हो सकते हैं जैसे-

  • सेक्स आपके रिश्ते का एक अहम हिस्सा हो सकता है
  • पार्टनर के साथ बंधने का मौका मिल सकता है।
  • यह आपके साथी को प्यार और स्नेह दिखाने का अवसर हो सकता है।
  • अगर आप अक्सर सेक्स करती हैं तो आप अपने रिश्ते में अधिक सुरक्षित महसूस कर सकती हैं।
  • यह आनंददायक और मजेदार हो सकता है।

भावनात्मक बंधन

भावनात्मक बंधन
Emotional connection in couples

किसी भी रिश्ते में मजबूत बॉन्डिंग के लिए भावनात्मक रूप से जुड़े होना भी अहम भूमिका निभाता है और शादी के बाद जब दो लोग आपस में जुड़ते हैं तो उनके बीच में यह ही भावनात्मक बंधन जब सेक्स के साथ जुड़ता है तो उनका रिश्ता और मजबूत बनता है। दरअसल भावनात्मक रूप से जुड़ने पर आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खुद के तन और मन से भी जुड़ सकती हैं। जिससे आप अपने पार्टनर के साथ भी मजबूत बंधन बना पाने में सफल हो सकती हैं और आपको सेक्स बोझ नहीं आनंददायक लगेगा।

भावनात्मक रूप से जुड़ा सेक्स आपके तनाव को भी कम करने की क्षमता रखता है।ऐसे लोगों की शादी में भी एक स्थिरता बनी रहती है और शादी के बाद सेक्स करने वाले लोगों का रिश्ता लंबे समय तक बिना किसी लड़ाई झगड़े के चलता रहता है। ऐसा करने से पार्टनर को एक दूसरे पर ज्यादा भरोसा होता है और पार्टनर्स एक दूसरे पर शक भी बहुत कम करते हैं। यह सब शादी के बाद सेक्स करने के लाभ होते हैं।

शारीरिक जुड़ाव

फिजिकल रिलेशन
Physical relationship

सेक्स ना केवल मन बल्कि तन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। कुछ शोधों से भी यह बात साबित हुई है कि सेक्स से आपकी बॉडी का इम्यून फंक्शन मजबूत होता है।

यही नहीं नियमित सेक्स आपके लिए एक अच्छा वर्कआउट भी साबित हो सकता है और 2013 में हुए शोध ने इस बात को साबित भी किया है। इसके अलावा भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ सेक्स आपके दिल की सेहत को भी बेहतर बनाता है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शादी के बाद सेक्स करने से आपकी याददाश्त मजबूत होती है और यह हम खोकला दावा नहीं करते बल्कि 2010 में हुई एक स्टडी के मुताबिक नियमित सेक्स करने से कॉग्निटिव फंक्शन मजबूत होता है। विशेषकर 50 से लेकर 90 साल की आयु वर्ग के लोगों के बीच।साथ ही सिर के दर्द से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं।

कुछ शोध और एक्सपर्ट की राय

 एक रिश्ते में केवल सेक्स ही सब कुछ नहीं होता है
  • इस विषय पर हुई रिसर्च में ज्यादातर लोगों के व्यक्तिगत अनुभव लिए गए थे न कि उनके रिश्ते को कितना समय हुआ है, यह पूछा गया था। एक रिश्ते में केवल सेक्स ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि आप दोनों की एक दूसरे के साथ कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है यह बात भी निर्भर करती है। हालांकि स्टडीज में यह पाया गया है कि जो लोग शादी के बाद ही सेक्स करते हैं वह ज्यादा खुश रहते हैं। 
  • इन कपल को ज्यादा संतुष्टि मिलती है और ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इन लोगों ने एक दूसरे को समझने और जानने के लिए ज्यादा समय दिया है और शारीरिक संबंध बाद में बनाए हैं। उतने समय में यह लोग एक दूसरे को समझने और जानने वाली रिलेशनशिप स्किल्स डेवलप कर चुके थे। 

रिश्ते की शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देना सही नहीं

रिश्ते की शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देना सही नहीं
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो कपल रिश्ते के शुरुआत में ही सेक्स को प्राथमिकता देने लगते हैं उनका रिश्ता अभी अच्छे से उभरा नहीं होता है और वह अंडर डेवलप रह जाता है। इससे वह उन गुणों को अपने अंदर नहीं ला पाते हैं जो रिश्ते को स्टेबल बना सकें। 
  • अगर आप कुछ समय इंतजार करते हैं तो आपके बीच संवाद अच्छा कायम हो जाता है। इससे लंबे समय तक आपका रिश्ता भी स्टेबल रहता है और कपल भी एक दूसरे के साथ रह कर खुश रहता है। 

कंपेटिबिलिटी का एक टेस्ट 

कंपेटिबिलिटी का एक टेस्ट
Love Benefits for Health

इन स्टडीज के मुताबिक रिश्ते के शुरुआत में इंतजार करना आपकी कंपेटिबिलिटी का एक टेस्ट होता है कि आप एक दूसरे को जानने के लिए प्रयास करते हैं या शुरुआत में ही सेक्सुअल रिलेशन में आ जाते हैं।

हालांकि इन रिसर्च में एक बात स्पष्ट हो कर आई है कि जो कपल सेक्स करने के लिए जितना ज्यादा इंतजार करेगा, उसे सेक्स की उतनी ही अच्छी क्वालिटी महसूस होगी और उसे अपने रिश्ते से भी एक संतुष्टि का अनुभव होगा। जो बहुत सारे ऐसे कपल्स को महसूस नहीं होता। जो रिश्ते के शुरुआत में ही सेक्स करने लगते हैं। 

Celebrity Fashion-एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज का समर कलेक्शन है शानदार, नजरें नहीं हटेंगी आपकी

तो यह थे शादी के बाद सेक्स करने के कुछ लाभ। अगर आप एक दूसरे के साथ फ्यूचर प्लान कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप सेक्सुअल रिलेशन को बेहतर बनायें।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...