रिश्ते की खूबसूरत शुरुआत
चाहे आपको शादी में किसी से अपना हाथ मांगने का आनंद मिला हो या किसी ने घुटने पर बैठकर आपको रेड रोज़ दिया हो या फिर सिर्फ फिल्मों में ऐसा हुआ हो, एक घुटने के बल नीचे बैठना एक रिश्ते की खूबसूरत शुरुआत जैसा होता है।

सम्मान और प्यार
जब कोई घुटनों के बल बैठकर आपको कुछ बोलता है तो ये उसका आपके प्रति सम्मान और प्यार दिखाने का संकेत होता है।
वफादार और सम्मानित होना

स्वीकृति की मुहर
कई बार घुटनों पर झुकना यह भी दिखाता है कि सामने वाला आपकी हर बात पर हमेशा अपनी स्वीकृति की मुहर लगाएगा।

आपको ही प्यार करता है
जब कोई पुरुष या महिला घुटनों पर बैठकर प्रोपोज़ करता है तो ये इस बात का भी प्रतीक है कि दुनिया में वो सबसे ज्यादा आपको ही प्यार करता है और उसका प्यार स्वीकार करना आपकी ज़िम्मेदारी है।
इन 4 बातों का अगर रखेंगे ध्यान तो ब्रेकअप के बाद भी हो सकता है दोबारा पैचअप, जानें क्या है वो?
लाइफ में रोमांस बढ़ाने के 10 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
