Plants Care

सर्दी में लगने वाले पौधों की ख़ास देखभाल

सर्दी के मौसम में पौधों को खास देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि ठंड और सूखे मौसम में पौधे आसानी से मुरझा सकते हैं।

Winter Plants Care: सर्दी का मौसम आते ही हर कोई अपने घर और बग़ीचे के पौधों की देखभाल में और अधिक सावधानी बरतता है। सर्दी के मौसम में पौधों को खास देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि ठंड और सूखे मौसम में पौधे आसानी से मुरझा सकते हैं। हालांकि, यदि कुछ आसान और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए तो सर्दी में भी पौधे स्वस्थ और हरे-भरे रह सकते हैं। इस लेख में हम पांच ऐसी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे जिन्हें ध्यान में रखते हुए हम अपने घर और बाग़ीचे के पौधों को सर्दी में भी सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं।

Winter Plants Care
Plants Care and Watering

सर्दी के मौसम में बहुत लोग यह गलती करते हैं कि पौधों को ज्यादा पानी दे देते हैं। सर्दी में पौधों को पानी की आवश्यकता कम होती है क्योंकि ठंडे मौसम में मिट्टी में नमी बनी रहती है और पानी का वाष्पीकरण भी धीमा होता है। इसलिए, पौधों को केवल तभी पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह से सूखी हो। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पानी सुबह या दिन के वक्त ही दें ताकि रात में ठंडे पानी से पौधों को नुकसान न हो। अत्यधिक पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

सर्दी के मौसम में सूरज की किरणें अक्सर कमजोर होती हैं लेकिन फिर भी पौधों को सूरज की हल्की धूप की जरूरत होती है। पौधों को सीधे ठंडी हवा से बचाते हुए उन्हें दिन में कुछ घंटे धूप में रखें, खासकर सुबह और दोपहर के समय। धूप से पौधों को आवश्यक ऊर्जा मिलती है जिससे वे स्वस्थ रहते हैं। घर के अंदर रखने वाले पौधों को भी ऐसी जगह रखें जहाँ सूरज की हल्की रौशनी मिल सके। अगर घर में सूरज की रौशनी कम आती है तो पौधों को कृत्रिम लाइट का सहारा भी दिया जा सकता है।

सर्दी में ठंडी हवा पौधों के लिए हानिकारक हो सकती है, विशेषकर उन पौधों के लिए जो गर्मी के मौसम में पनपते हैं। घर के बाहर रखें पौधों को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए उन्हें किसी दीवार के पास या कोने में रखें, जहाँ हवा कम लगे। यदि बहुत ज्यादा ठंड हो तो पौधों को रेजिन या प्लास्टिक की शीट से ढक सकते हैं जिससे वे पूरी तरह से ठंडी हवाओं से बचें। छोटे और नाजुक पौधों को रात के समय घर के अंदर भी रख सकते हैं ताकि वे ज्यादा ठंड से बच सकें।

सर्दी के मौसम में पौधों की वृद्धि धीमी हो जाती है लेकिन फिर भी उन्हें पोषक तत्वों की जरूरत होती है। सर्दी में पौधों को अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती लेकिन हल्की खाद या जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करके पौधों को स्वस्थ रखा जा सकता है। खाद देने से पौधों को सही पोषक तत्व मिलते हैं जो उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और वे सर्दी के मौसम में भी बेहतर तरीके से विकसित होते हैं।

Plants Care
Plants Care

सर्दी के मौसम में पौधों के पत्ते अक्सर मुरझाने या सूखने लगते हैं जिन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। सूखे और मुरझाए हुए पत्तों को हटाने से पौधे को ज्यादा हवा और रोशनी मिलती है जिससे वे स्वस्थ रहते हैं। साथ ही, पौधों की नियमित छंटाई भी उनके विकास को बढ़ावा देती है। मृत शाखाओं को काटकर आप पौधे की बेहतर वृद्धि सुनिश्चित कर सकते हैं और सर्दी में भी पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...