Wedding Style 2022: शादी खुद की हो या भाई बहन या दोस्त की तैयारी में समय तो लग ही जाता है. मेकअप, कपड़े, हेयरस्टाइल सब कुछ बहुत जरूरी रहता है. हम आपको कुछ वेडिंग लुक्स बताते है.
अनारकली सूट

अनारकली सूट शादियों के सीजन में बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं. बेहतरीन डिजाइन और एंब्रॉयडरी से भरपूर ढेर सारे ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं. करीना कपूर का यह बेबी पिंक अनारकली सूट देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है. शादी के पहले किसी फंक्शन में या रिसेप्शन के लिए ये परफेक्ट है.
फ्यूजन गाउन

रिसेप्शन या सगाई के मौके पर फ्यूजन गाउन पहनने में बहुत खूबसूरत लगता है. सोनम कपूर का ये रेड कारपेट पर पहना हुआ गाउन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.
नियॉन फैशन

नियॉन रंग काफी अट्रैक्टिव होता है. आलिया भट्ट का नियॉन येलो रंग का लहंगा तो सभी को याद ही होगा. यह रंग ट्रेडिशनल लुक को भी मॉडर्न टच देता है. अगर आप फुल नियॉन रंग नहीं चाहती हैं तो फिर चोली या लहंगे में से किसी एक का रंग नियॉन रख सकती हैं.
जैकेट स्टाइल

इन दिनों ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जैकेट पहनने का चलन कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है. लहंगा हो अनारकली सूट या फिर साड़ी आजकल हर चीज पर जैकेट पहनी जा रही है. साधारण सूट और हैवी एंब्रॉयडरी की जैकेट बहुत खूबसूरत लगेगी.
लंबी चोली

इस आउटफिट को हम लहंगे के साथ लंबी चोली कहे या फिर जैकेट डिजाइन की साड़ी लेकिन यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. संगीत, मेहंदी या रिसेप्शन किसी भी फंक्शन में इसे पहना जा सकता है.
मल्टीकलर लुक

किसी एक ही रंग का लहंगा पहनने की जगह अगर आप मल्टी कलर लहंगे का चुनाव करेंगी तो यह देखने में बहुत खूबसूरत लगेगा. ट्रेडिशनल के साथ आप इसमें फ्यूजन डिजाइन का चुनाव भी कर सकती हैं.