कम बजट में करनी है शादी, ऐसे सजाएं अपना घर: Wedding Home Decoration
Wedding Home Decoration

शादी में घर का डेकोशन करें कम बजट में

हम आपको कुछ ऐसे इनोवेटिव आइडियाज़ दे रहे है, जिसमे आप अपने घर की डेकोरेशन कम बजट में और बहुत आसानी से कर सकते है। साथ ही मेहमानों की तारीफ भी पा सकते है।

Wedding Home Decoration: हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए ना जाने कितने सपने संजोते है। हर पिता अपनी बेटी की शादी बेहद धूम-धाम और शानदार तरीके से करने की चाह रखते है, लेकिन आज के जमाने में बढ़ती महंगाई और शादी में होने वाले तमाम खर्चों के चलते घर की डेकोरेशन कराना भी कोई कम खर्चीला नहीं होता है।

तो ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे इनोवेटिव आइडियाज़ दे रहे है, जिसमे आप अपने घर की डेकोरेशन कम बजट में और बहुत आसानी से कर सकते है। साथ ही मेहमानों की तारीफ भी पा सकते है।

यह भी देखे-खूबसूरत हाफ हार्ट दुल्हन मेहंदी डिज़ाइन: Half Heart Mehndi

Wedding Home Decoration: लाइटिंग

Wedding Home Decoration
Wedding Home Decoration Lights

कोई भी शादी बिना लाइटिंग के अधूरी है, तो अगर आप अपने घर के आस पास के पेड़-पौधों पर खूबसूरत लाइटिंग कराएं। साथ ही अपने घर को लाइट की लड़ी से सजाएं, तो आपका पूरा घर चमचमा उठेगा। वही आप कुछ लैप के इस्तेमाल से भी घर की जगमगाहट को दोगना कर सकते है। छोटी-छोटी फेयरी लाइट से घर को बिलकुल नया लुक मिलेगा। कांच की खाली बोतलें या पर्दों के साथ भी इन्हें अटैच करके आप वाहवाही लूट सकते हैं।

फूलों से सजावट

Wedding Home Decoration Ideas
Wedding Home Decoration

शादी का घर बिना फूलों की सजावट के अधुरा लगता है। वैसे तो आप गेंदे के फूलों से घर की सजावट कर सकती है, लेकिन अगर आप कम खर्च में अपने घर को सजाना चाहते है, तो आप आर्टिफिशियल फूलों के इस्तेमाल से अपने घर को शादी के दिन के लिए सजा सकते। ये आर्टिफिशियल फूल लंबे समय तक टिके भी रहते और खूबसूरत भी दिखते है, तो छत से लेकर दीवारों तक आप इन्हें सजा सकते और घर का लुक बदल सकते।

कपड़ों से सजावट

Decoration Ideas
Clothes Decoration

आजकल कलरफुल कपड़ों और चुनरी के इस्तेमाल से घर की सजावट की जा रही है, घर के कलरफुल पुराने कपड़ों की मदद से आप दरवाजे को काफी क्लासी लुक दे सकते हैं। इसके लिए रंग-बिरंगे सादे कपड़ों से दरवाजे को सजाएं। अगर आप चाहें तो इन कपड़ों में लाइट्स लगाकर दरवाजे की चमक बढ़ा सकते हैं

लोकल चीजें लगाएं

वेडिंग डेकॉर पर पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोकल मटीरियल, फ्लेवर्स और टेक्सचर्स का इस्तेमाल करें। लोकल सामान खरीदने में भी पैसे बचेंगे और उन्हें लाने ले जाने का खर्च भी बचेगा।

बैलून से डेकोरेशन

शादी में कम बजट को ध्यान में रखते हुए आप बैलून से भी डेकोरेशन करा सकते है, जो आपके घर की खूबसूरती में कलर ऐड कर सकते है। ये आपको कई रंगों में मिल सकते है, आप रेड और व्हाइट कलर के बैलून चुन सकती हैं, जिनसे आम कम खर्चे में अच्छी सजावट कर सकती है।

तो यह थे कुछ बजट फ्रैंडली आइडियाज़, जिन्हें आजमा कर आप शादी के घर की रौनक और खूबसूरती दोनों बढ़ा सकती है, साथ ही आपके पैसे भी बचेंगे।