Unicorn Toys for Children
Unicorn Toys for Children

बच्चों के लिए खरीदें 4 मजेदार यूनिकॉर्न खिलौने

आज हम आपको ऐसे 4 यूनिकॉर्न खिलौनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीद कर आप अपने बच्चों को सरप्राइज दे सकती हैं।

Unicorn Toys for Children: छोटे बच्चों को खिलौने काफी ज्यादा पसंद होते हैं। वे खिलौनों के साथ खेलते हुए मस्ती तो करते ही हैं, साथ ही खिलौनों से नई-नई चीजें भी सीखते हैं। आजकल सभी बच्चे यूनिकॉर्न खिलौनों से बेहद आकर्षित हो रहे हैं। बच्चों को सॉफ्ट टॉय से लेकर पेन्सिल, स्कूल टिफिन यहाँ तक कि उन्हें कपड़े भी यूनिकॉर्न प्रिंट वाले ही अच्छे लगते हैं। दरअसल यूनिकॉर्न खिलौने देखने में काफी रंगबिरंगे और प्यारे दिखते हैं। इन खिलौनों की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इनसे बच्चों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है और बच्चे इन खिलौनों के साथ खुश भी रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 यूनिकॉर्न खिलौनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीद कर आप अपने बच्चों को सरप्राइज दे सकती हैं।

Unicorn Bubble Toy
Unicorn Bubble Toy

यूनिकॉर्न बबल टॉय बच्चों के लिए काफी मजेदार टॉय है। यह एक ऐसा खिलौना है, जो ना केवल बच्चों के स्ट्रेस को कम करता है बल्कि यह बच्चों में बेसिक मैथ्स और थिंकिंग स्किल्स को विकसित करने में भी मदद करता है। यह एक घोड़े के मुंह के शेप में आता है। इसमें मौजूद बबल को दबाने पर इसमें से पॉपिंग साउंड आता है जिससे बच्चे खुश हो जाते हैं और इस खिलौने से खेलना पसंद करते हैं।

Unicorn Soft Toy
Unicorn Soft Toy

टेडी बियर की तरह ही अब यूनिकॉर्न वाले सॉफ्ट टॉय भी आने लगे हैं। यह कई प्रकार के आकार और मटेरियल वाले होते हैं, जो बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। ये काफी ज्यादा सॉफ्ट होते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इस सॉफ्ट टॉय की सबसे खास बात यह है कि गन्दा होने पर इसे आसानी से मशीन व हाथ से धोया जा सकता है।

Unicorn Puzzle
Unicorn Puzzle

यूनिकॉर्न पजल भी सामान्य पजल की तरह ही होता है। बच्चों को व्यस्त रखने के लिए यूनिकॉर्न पजल भी एक अच्छा खिलौना है। बच्चे आराम से बैठ कर इसे खेलते हैं और इसमें अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करते हैं। इस पजल में रंगबिरंगे छोटे-छोटे कार्ड्स होते हैं, जिससे जोड़ कर यूनिकॉर्न की फोटो बनाने में बच्चे काफी एन्जॉय करते हैं।

Magic Color Book
Magic Color Book

यूनिकॉर्न मैजिक कलर बुक बच्चों को बहुत जल्दी अट्रैक्ट करता है, क्योंकि यह बच्चों के लिए काफी नया होता है, जिसके बारे में वे बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। दरअसल यह एक बुक की तरह होता है, लेकिन इसमें आपको किसी भी तरह के कलर्स की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे कलर करने के लिए आपको बस ब्रश और पानी की जरूरत पड़ती है। ब्रश को पानी में भिगो कर इस बुक पर चलाने पर अपने पास कलर दिखाई देने लगता है। इस मैजिक बुक की सबसे खास बात यह है कि बच्चे इस बुक में कई बार कलर कर सकते हैं। दरअसल बुक में कलर करने के बाद जब पानी सूख जाता है तो कलर भी हल्का हो जाता है, जिससे बच्चे जितनी बार चाहें इस बुक में कलर कर सकते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...