Travel To Dhanaulti: उत्तराखंड में कई मनमोहक हिल स्टेशन हैं, लेकिन हाल के वर्षों में मसूरी, नैनीताल और औली जैसे लोकप्रिय स्थानों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में, अगर आप अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर शांति भरी यात्रा करना चाहते हैं, तो गुड़गांव से करीब 246 किलोमीटर दूर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां आप अपने अपनों के साथ एक यादगार ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।

यहां बात हो रही है धनौल्टी की, जो एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। अगर आप मसूरी या औली जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों से हटकर किसी शांत और सुकून भरे स्थान की तलाश में हैं, तो धनौल्टी एक शानदार विकल्प हो सकता है। गढ़वाल हिमालय की गोद में बसा यह हिल स्टेशन अपनी हरी-भरी ढलानों, ताज़ी हवा, शांत वातावरण और सुरम्य पहाड़ी दृश्यों के लिए मशहूर है।

कब जाएं धनौल्टी

धनौल्टी घूमने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे आदर्श माना जाता है। इस दौरान यहां का तापमान लगभग 7 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। दिन हल्के गर्म होते हैं, जबकि रातें ठंडी और सुहानी लगती हैं, जिससे पर्यटन स्थलों को आराम से एक्सप्लोर किया जा सकता है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के साथ यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए गर्मी का मौसम धनौल्टी की सैर के लिए सबसे उपयुक्त होता है।

मानसून के दौरान धनौल्टी में भारी बारिश होती है, जिससे यात्रा थोड़ी कठिन हो सकती है। वहीं, सर्दियों के महीनों, यानी नवंबर से फरवरी के बीच, यहां का तापमान 1 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। ठंड के मौसम में धनौल्टी बर्फ की चादर से ढक जाती है, जिससे इसका नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो सर्दियों का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय हो सकता है।

धनौल्टी में घूमने लायक जगहें

सुरकंडा देवी मंदिर: सुरकंडा देवी मंदिर श्रद्धालुओं और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह धनौल्टी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक माना जाता है। देवी सती को समर्पित यह पवित्र मंदिर शक्तिपीठों में शामिल है, जहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

धनौल्टी एडवेंचर पार्क: धनौल्टी एडवेंचर पार्क एप्पल ऑर्चर्ड रिसोर्ट में स्थित है और एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक शानदार स्थान है। यहां पर्यटक रैपलिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्काई वॉकिंग, ज़िप स्विंग और वैली क्रॉसिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

जबरखेत नेचर रिजर्व: जबरखेत नेचर रिजर्व प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। यह खूबसूरत रिजर्व करीब 300 प्रकार के जंगली फूलों, 100 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों और लगभग 60 तरह की मशरूम का आश्रयस्थल है, जो इसे और भी खास बनाता है।

धनौल्टी कैसे पहुंचें

आप धनौल्टी तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। गुड़गांव से धनौल्टी की दूरी लगभग 246 किलोमीटर है, जिसे आप अपनी कार, टैक्सी या बस से तय कर सकते हैं। यह सफर करीब 7 से 8 घंटे में पूरा होता है, जो एक आरामदायक रोड ट्रिप के लिए उपयुक्त है। वहीं, ट्रेन से यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है, जो धनौल्टी से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके अलावा, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन भी एक विकल्प है, जो यहां से 83 किलोमीटर की दूरी पर है। इन रेलवे स्टेशनों से आप बस या टैक्सी के जरिए धनौल्टी पहुंच सकते हैं। अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। यहां से आप टैक्सी लेकर धनौल्टी तक का सफर तय कर सकते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...