दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल: Honeymoon Destination
Honeymoon Destination in UP

Overview:दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल

वहां की खूबसूरती देखने के बाद आप गोवा केरल भी भूल जाएंगे तो आइए आपको बताते हैं उस जगह के बारे में।

Honeymoon Destination: शादी के बाद अगर आप हनीमून पर जाना चाहते हैं तो गोवा का बीच और केरल के हाउसबोट और हिमाचल के ट्रीहाउस को भूलकर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही खूबसूरत है। वह कहीं और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित है जो केवल दिल्ली से महज 335 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। वहां की खूबसूरती देखने के बाद आप गोवा केरल भी भूल जाएंगे तो आइए आपको बताते हैं उस जगह के बारे में।

Honeymoon Destination:यहां पर है नदी की कलकल और पक्षियों की चहक

Honeymoon Destination in India
Honeymoon Destination in UP

यहां पर भारी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं। हालांकि इतना ही नहीं इसके बारे में वैसे ही बहुत ही कम लोगों को जानकारी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से लगा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है। यहां पर नदी की कलकल और पक्षियों की चहक आपका मन मोह लेगी। नदी के किनारे की रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देती है नदी के बीच एक टीला भी स्थित है।

इस तारीख से शुरू होती है बुकिंग

Honeymoon Destination in UP
Honeymoon Destination Booking Idea

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके यहां की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। इसकी अधिकारी वेबसाइट है https://pilibhittigerreserve.in

इसके मुताबिक 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी के लिए लोगों के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रैल से 15 जून तक आम लोगों के लिए खोला जाता है।

अगर आप यहां की वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ में ही चुका इको टूरिज्म के लिए भी बुकिंग दिखाई देती है। यहां जाकर ट्री हट, बैम्बू हट और थारू हट के लिए भी बुकिंग की जाती है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए।

इस प्रकार पहुंचा जाता है चूका बीच

Honeymoon Destination Idea
Railway Station

आपको यहां पर जाने के लिए पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहां से 65 किलोमीटर कर सड़क मार्ग तय करके चुका बीच तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ समेत कई जिलों से पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसें भी लगातार चलाई जाती है।

खूबसूरत नज़ारा

Honeymoon Destination Tips
Beautiful View

यहां पर बहुत ही सुंदर प्रकृति है। यहां के रेत को गोवा भी मात देता है। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां पर ठंडी ठंडी हवा चलती है और यह कपल्स का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां पर लोग आनंद भरे सुकून के पल बिता सकते हैं। यूपी का यह एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर काफी ज्यादा जनसंख्या में न्यू कपल पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में चूका बीच के बारे में बताया गया है जो यूपी में स्थित है। यहां का खूबसूरत नजारा और यहां की प्रकृति मन मोह लेती है इसीलिए अक्सर यहां पर लोग घूमने जाना पसंद करते हैं। आप यहां पर फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं।

Leave a comment