यहां है आस्था और इतिहास का संगम, जानिए काशी विश्वनाथ मंदिर का पौराणिक महत्व: Kashi Vishwanth Dham
Kashi Vishwanth Dham

काशी विश्वनाथ मंदिर का पौराणिक महत्व

यह मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है। यह मंदिर पवित्र शहर वाराणसी में स्थित है और हमारी समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है।

Kashi Vishwanth Dham: काशी विश्वनाथ मंदिर हमारे देश के सबसे प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है। कुछ लोग इस मंदिर को स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जानते हैं। यह मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है। यह मंदिर पवित्र शहर वाराणसी में स्थित है और हमारी समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है। यह मंदिर तमाम तरह के इतिहास संदर्भो और घटनाओं से होकर गुजरा है। यह मंदिर कई साम्राज्यों के उत्थान और पतन, तीर्थयात्रियों के उतार-चढ़ाव और असंख्य भक्तों की स्थायी भक्ति को देखा है। जिसकी वजह से इसका आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत ही ज़्यादा है। 

Also read: ऐतिहासिक स्थल है वो 400 साल पुराना मंदिर जिसमें शादी करने जा रही हैं अदिति राव हैदरी: Aditi Rao-Siddharth Wedding

Kashi Vishwanth Dham
Origin of Kashi Vishwanath Temple

काशी विश्वनाथ मंदिर की उत्पत्ति का इतिहास वाराणसी के पौराणिक शहर से जुड़ा हुआ है। जिसे हम सब काशी या फिर बनारस के नाम से जानते रहे हैं। यह हिंदू धर्म के सात सबसे पवित्र शहरों में भी शुमार किया जाता है और इसे भगवान शिव का निवास माना जाता है, जो ब्रह्मांड के विध्वंसक और परिवर्तनकर्ता हैं। इस मंदिर का ज़िक्र आपको स्कंद पुराण और काशी खंड सहित तमाम हिंदू धर्मग्रंथों में मिलता है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने स्वयं इस जगह पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी। इस ज्योतिर्लिंग को दिव्य शक्ति का अवतार माना जाता है और यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है।

Architecture of the temple
Architecture of the temple

काशी विश्वनाथ मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है जोकि वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है। इसलिए, धर्मिक आस्था रखने वाले लोगों के साथ साथ इस जगह पर कला मर्मज्ञ भी आते रहे हैं। नागर शैली की विशेषता इसकी ऊंची चोटी और जटिल नक्काशीदार पत्थर के अग्रभाग को माना जाता है। मंदिर परिसर में आपको तरह तरह की कला और वास्तुशिल्प तत्वों का मिश्रण देखने को मिलेगा। यह मुख्य मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। गर्भगृह में भगवान विश्वनाथ का प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग है। इस मंदिर का बाहरी हिस्सा बेहतरीन नक्काशी से सजा हुआ है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं, दिव्य प्राणियों और जटिल पुष्प रूपांकनों के दृश्य दर्शाए गए हैं। 

Importance in Hinduism
Importance in Hinduism

हिंदू धर्म में काशी विश्वनाथ मंदिर अपना बहुत ही ज़्यादा आध्यात्मिक महत्व रखता है। इस पवित्र स्थल की तीर्थयात्रा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष मिलता है। जिसकी वजह से भक्त दूर-दूर से यहां पूजा-अर्चना करने और भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आते हैं। यह मंदिर चार धाम यात्रा का एक अभिन्न अंग है, जिसमें भारत के चार पवित्र तीर्थ स्थल शामिल हैं। अन्य तीन बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी हैं। तीर्थयात्री आध्यात्मिक पूर्णता प्राप्त करने के लिए सभी चार धामों की यात्रा करने की इच्छा रखते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर पौराणिक कथाओं और किंवदंतियों से भरा पड़ा है, जो सदियों से भक्तों और आगंतुकों को आकर्षित करती रही हैं। ये कहानियाँ न केवल मंदिर के रहस्य को बढ़ाती हैं, बल्कि इसके आध्यात्मिक महत्व को भी गहराई से समझने में मदद करती हैं। इस प्रतिष्ठित मंदिर में आकर आप तरह तरह के मिथकों और किंवदंतियों के बारे में जान सकते हैं। आपकी यह यात्रा धर्मिक यात्रा के साथ साथ एक प्राचीन और पौराणिक इतिहास की यात्रा भी साबित होगी और आपका मन रोमांच से भर उठेगा। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...