सोलो ट्रिप पर जाना वाकई काफी रोमांचक होता है। इस ट्रिप में आप अकेले सिर्फ एक जगह को एक्स्प्लोर करते हैं। ये एक ऐसी ट्रिप होती है जब आप किसी जगह से तो रूबरू होते ही हैं साथ ही अपने आप को भी समझने का मौका मिलता है। या फिर यूं कहा जाए कि आपको अपने लिए लिए मी टाइम बिताने का मौका भी मिलता है। ऐसे में आपकी सोलो ट्रिप को यादगार बनाने के लिए यात्रा पर निकलने से पहले कुछ खास बातों को अपनी चेकलिस्ट में जरूर शामिल करें ताकि आपकी ये ट्रिप यादगार हो जाए। आइए जानें क्या हैं वो बातें जो सोलो ट्रिप के दौरान याद रखनी जरूरी हैं।
ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन
सोलो ट्रिप में जाने के लिए सबसे पहले घूमने जाने का डेस्टिनेशन तय करना बहुत जरूरी है। जब एक निश्चित डेस्टिनेशन तय किया जाएगा तो घूमने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसी सुप्रसिद्ध जगह पर जाने की जगह किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां जाना आपका ड्रीम हो।
होटल्स की अवेलेबिलिटी
कहीं भी घूमने जा रहे हैं तो सबसे ख़ास बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वो ये है कि पहले से ही चेक कर लें कि उस जगह पर आपके रुकने के लिए होटल अवेलेबल है या नहीं। यदि आपको रुकने के लिए कोई सही जगह न मिले तो उस जगह पर न जाएं। कहीं भी जाने के लिए होटल बुकिंग पहले ही कर लें। इस बात का ध्यान भी रखें कि यदि आप लड़की हैं तो वो जगह आपके लिए पूरी तरह सेफ है या नहीं।

ज्यादा हैवी सामान न रखें
अपने बैग्स ऐसे पैक करें जिसमें सिर्फ जरूरी और हल्के सामान हों। ज्यादा हैवी सामान न रखें क्योंकि आप अकेले हैं तो आपको ज्यादा भारी सामान उठाने में परेशानी हो सकती है।
कनेक्टेड रहें
आप भले ही अकेले ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन आपको घर के और लोगों से कनेक्टेड रहना चाहिए। आप कहां जा रहे हैं और कहां रुक रहे हैं इन बातों को अपने घर के लोगों को ज़रूर बताएं।

अच्छी तस्वीरें लें
यात्रा की यादें सहेजने के लिए अच्छी तस्वीरों का कलेक्शन तैयार करें। इसमें जगह की तस्वीरों के साथ अपनी भी अच्छी तस्वीरें लें ताकि ये ट्रिप यादगार साबित हो सके।
पसंदीदा खाना खाने से परहेज़ न करें
जिस जगह पर घूमने गए हैं वहां की प्रसिद्ध खाद्य सामग्री या फिर अपनी पसंद का कोई खाना खाने से परहेज़ न करें।
