बच्चों की समर वेकेशन्स शुरू हो गयी हैं। बच्चों ने भी बाहर जाने की जिद्द करने लगे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि इन गर्मियों की छुटि्टयों में बच्चों को कहां ले जाए? तो हम सलाह देंगे कि इन समर्स में बच्चों को नेचर की गोद में ले जाए। बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए हम आपको इंडिया के कुछ बेस्ट प्लेसेस बता रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं-

ऋषिकेश

अगर इस मौसम में घूमने की बात की जाए, तो ऋषिकेश सबसे बेस्ट ऑप्शन है। गंगा के पानी में आपके बच्चे एडवेंचर के साथ-साथ नेचर को भी एक्सपीरिएंस कर सकेंगे। इस ट्रिप को पूरा करने में आपको बस तीन से चार दिन लगेंगे। यह ट्रिप काफी सस्ता भी साबित होगा। इसके अलावा बच्चों के लिए यहां पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं। अगर आप अपने बच्चों को अकेले भेजने में डरते हैं तो यह अच्छी बात है कि इस वेकेशन में आप उसके साथ होंगे।

मसूरी

 

देश का सबसे मशहूर हिल स्टेशन मसूरी है। खासकर गर्मियों में यहां घूमने का अलग ही मजा है। आप अपने बच्चों के साथ यहां के जंगल एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो बच्चों के लिए काफी एक्ससाइटिंग होगा।

मनाली

नेचुरल ब्यूटी के लिए वर्ल्ड फेमस मनाली आप अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों में आकर बच्चे बहुत खुश हो जायेंगे। यहां आपके बच्चों के लिए बहुत-सी एक्टिविटीज भी मिलेंगी। यहां कुछ कैम्प भी बच्चों के लिए आयोजित किए जाते हैं। आप चाहे तो बच्चों के लिए कैंप में रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।

तडोबा, महाराष्ट्र

अगर आपके बच्चे वाइल्ड लाइफ देखने में इंटरेस्ट रखते हैं, तो इस समर में बच्चों को तडोबा की सैर कराए। तडोबा में बच्चों के लिए कैम्प भी डिज़ाइन किए जाते हैं। जहां बच्चों को जंगल के वातावरण से वाकिफ कराया जाता है। वाइल्ड लाइफ देखने के साथ ही बच्चों को प्राकृतिक इतिहास के बारे में भी बताया जाता है।

ये भी पढ़ें –

क्या आपने देखा है देशभर में फैले ये बेहद खूबसूरत वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स

घूमने जा रहे हैं तो बैग पैक करने के पहले जरूर पढ़े सेलिब्रिटीज़ के ये स्मार्ट ट्रैवलिंग टिप्स

इंडिया के ये 7 खूबसूरत और अनोखे जंगल सफारी आपको कर देंगे रोमांचित

आप हमें  ट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।