मानसून के मौसम में कहीं जाने से पहले बहुत सी तैयारियों की जरूरत होती है वरना हमारा बनाए हुए अच्छे भले ट्रिप को बेकार होते हुए देर नहीं लगेगी। लेकिन अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो हमारा ट्रिप बहुत अच्छा और यादगार हो सकता है आइए जाने मानसून में घूमने जाने से पहले क्या सावधानी बरतें।
- अपने बैग में कहीं जाते समय छाता आर रेनकोट दोनों ही याद से रख लें ताकि बारिश आदि होने पर कपड़े खराब ना हो।
- आपके पास एक जिप लाॅक बैग या पॉलीथीन भी होना चाहिए ताकि बारिश के आने पर आप अपना फोन, कैमरा और वाॅलेट जैसी जरूरी चीजें उस मेें रख सकें ताकि वह भीगे नहीं।
- आप जहां जा रहे हैं वहां मच्छर भगाने के लिए कोई इंतजाम हो या नहीं आप नहीं कह सकते और इस मौसम में अकसर मच्छर हो ही जाते हैं इसलिए अपने हाथ आॅल आउट, मच्छर भगाने वाली क्रीम, मच्छरदानी जैसी चीजें जरूर रखें।
- अगर आप एक दिन के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं तो अपना पानी साथ लेकर जाएं। अगर ज्यादा दिन के लिए जाना है तो हर जगह का पानी पीने के बजाए बिसलरी ही यूज करें।
- अपने साथ हल्के सिंथेटिक कपड़े ही ले जाएं ताकि भीग जाने पर वह जल्दी से सूख जाएं।
- इस मौसम में बंद फुटवियर और जूतों के बजाए फलोटस और सैंडल या फिर चप्पल टाइप स्लीपर ले जाना सही रहता है इससे पैरों में फंगल इंफेक्शन नहीं होता क्योंकि इन्हें उतारकर सुखाया जा सकता है और जूते एक बार भीग जाएं तो उन्हें सुखाना मुश्किल होता है।
- इस मौसम में सर्दी खांसी और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है इसलिए जो भी दवाएं या क्रीम आपको सूट करती हो उन्हें रखे लें ताकि कोई परेशानी ना हों।
- बारिश के दिनों में लाइट जाने की प्राब्लम हर जगह होती है इसलिए अपने सामान में पावर बैंक जरूर रखें ताकि फोन की चार्जिंग खत्म हो जाने पर आसानी से चार्ज कर सकें।
- कुछ एक्स्टा पॉलीथिन जरूर रखें। इससे आपके कपड़े जूते आदि भीग जाने पर रखने में आसानी होगी।
- वैसे तो अच्छा रहेगा कि प्रोग्राम बनाने से पहले एक बार इंटरनेट पर उस दिन का मौसम का हाल पता कर लें ताकि उसी हिसाब से प्राग्राम बनाया जा सकें।
- इसके अलावा होटल की बुकिंग कराते समय ध्यान दें कि होटल वहीं बुक कराएं जहां बहुत से इंडोर गेम्स की सुविधा हो जैसे कि पूल टेबल, टेबल टैनिस, कैरम, बैडमिंटन आदि गेम खेलने की सुविधा हो ताकि अगर बारिश आ जाए और बाहर ना जा पाएं तो होटल में फुल एन्जाॅयमेंट हो सकें।
ये भी पढ़ें –
क्या आपने देखा है देशभर में फैले ये बेहद खूबसूरत वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स
घूमने जा रहे हैं तो बैग पैक करने के पहले जरूर पढ़े सेलिब्रिटीज़ के ये स्मार्ट ट्रैवलिंग टिप्स
इंडिया के ये 7 खूबसूरत और अनोखे जंगल सफारी आपको कर देंगे रोमांचित
आप हमें ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
