दिल्ली के नजदीक ऐसी अनदेखी जगहें, जिन्हें मिस करने की न करें गलती: Travel Destinations Near Delhi
Travel Destinations Near Delhi

दिल्ली के नजदीक ऐसी अनदेखी जगाहें, जिन्हें मिस करने की न करें गलती

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं तो आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में पता होना चाहिए, जो दिल्ली के पास हैं और जिन्हें अन्य लोगों द्वारा अधिक एक्सप्लोर नहीं किया है। जानिए ऐसे ही कुछ प्लेसेस के बारे में।

Travel Destinations Near Delhi: घूमना-फिरना और नए प्लेसेस को एक्सप्लोर करना हर किसी को पसंद होता है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो यहां रहने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके आसपास ऐसी कई जगाहें हैं, जहाँ आप आसानी से जा सकते हैं। लेकिन, आजकल अधिकतर टूरिस्ट प्लेसेस में लोगों की बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक के कारण वहां जाने का मन नहीं करता। ऐसे में, आपको ऐसे प्लेसेस के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जो न केवल दिल्ली के नजदीक हों बल्कि जिन्हें अधिकतर लोगों ने अभी एक्सप्लोर नहीं किया हो। जानिए ऐसे ही कुछ बेस्ट प्लेसेस के बारे में।

चायल

Travel Destinations Near Delhi
Chail

चायल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। इस हिल स्टेशन को इसकी सुंदरता और जगलों के कारण जाना जाता है। यहाँ एक पैलेस है जिसका आर्किटेक्चर कमाल का है। इस पैलेस को पटियाला के महाराजा ने समर रिट्रीट के रूप में बनवाया था। शिमला या अन्य हिल स्टेशन की तुलना में यह प्लेस अधिक शांत है। यहीं नहीं, यहाँ क्राउड और प्रदूषण भी बहुत कम है। काली का टिब्बा भी इस हिल स्टेशन में देखने वाली जगह है। दिल्ली से अगर आप सड़क के रास्ते आ रहे हैं, तो आपको यहाँ पहुंचने में छह घंटे लगेंगे। हवाई जहाज और ट्रैन के माध्यम से आप दिल्ली से चंडीगढ़ तक आ सकते हैं। उसके बाद आपको दो घंटे चायल पहुंचने में लगेंगे।

और पढ़ें। मानसून में पालतू के साथ ट्रेवल करते समय रखें इन बातों का ध्यान: Traveling With Pet in Monsoon

चकराता

Chakrata
Travel Destinations Near Delhi-Chakrata

चकराता अपने खूबसूरत नजारों और महासू देवता के मंदिर के लिए पर्यटकों में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। यह अन्य हिल-स्टेशनों से भी घिरा हुआ है। चकराता उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में है। यहाँ आप हाईकिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहाँ के वॉटरफॉल और ग्रीनरी भी आपके मन को मोह लेने के लिए काफी है। इस हिल स्टेशन सेब के बगीचों से भरा भी हुआ है, जिससे आप सेब के सीजन में इनके स्वाद का मजा भी ले सकते हैं। दिल्ली से चकराता पहुंचने में आपको सड़क के रास्ते से सात से आठ घंटे लग सकते हैं।

बीड और बिलिंग

Bir billing
Bir billing

बीड और बिलिंग हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में है। यह जगह हाइएस्ट पैराग्लाइडिंग ग्राउंड्स के रूप में जानी जाती है। बिलिंग, बीड़ नामक जगह से चौदह किलोमीटर की दूरी पर है। बिलिंग वो प्लेस है जहाँ से पैराग्लाइडर उड़ान भरते हैं और यह बीड़ में इनकी लैडिंग होती है। यहाँ जाना आपके लिए एक अद्भुत अनुभव होगा। पैराग्लाइडिंग के साथ ही आप यहाँ के अच्छे नजारों को भी एन्जॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही काँगड़ा वैली और पालमपुर जैसे प्लेसेस को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिल्ली से इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको आठ से नौ घंटे लगेंगे। यहाँ से नजदीकी एयरपोर्ट लगभग 70 किलोमीटर दूर है। 

कौसानी 

kausani
Travel Destinations Near Delhi-kausani

कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है। यह प्लेस भी अपने नजारों और हिमालयन चोटियों जैसे त्रिसूल,नंदा देवी आदि के पैनोरोमीक व्यू के लिए जाना जाता है। महात्मा गाँधी ने इस जगह को भारत का स्विट्ज़रलैंड भी कहा था। अच्छे व्यूज के साथ ही यहाँ कई ऐसे मंदिर भी हैं, जिनके दर्शन आप कर सकते हैं। दिल्ली से बस के माध्यम से आप यहाँ आठ से नौ घंटों में पहुंच सकते हैं। इस प्लेस के बारे में लोगों को अधिक जानकारी न होने के कारण कौसानी एक शांत जगह है जहाँ आप सुकून महसूस करेंगे।