tiktok back in india
tiktok back in india

Overview:

भारत सरकार ने जून, 2020 में टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया। वजह थी चीन के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव और डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता। लेकिन आज टिक टॉक भारत में एक बार फिर चर्चा में है।

Tiktok Back in India: ‘टिक टॉक’ वो चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप जिसने आम लोगों को रील्स बनाने के साथ ही देखने का चस्का भी लगाया। एक समय था जब मोबाइल फोन में TikTok ना हो तो लगता था कुछ अधूरा है। जहां देखो वहां लोग वीडियो बनाते मिल जाते थे। नाचते, गाते, एक्टिंग करते और क्या कुछ नहीं। फिर आया कोरोना और उसके साथ-साथ एक ऐसा फैसला जिसने टिक टॉक की दुनिया ही बदल दी। भारत सरकार ने जून, 2020 में टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया। वजह थी चीन के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव और डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता। लेकिन आज टिक टॉक भारत में एक बार फिर चर्चा में है। आइए जानते हैं कारण।

इसलिए चर्चा में आया टिक टॉक

टिक टॉक के बंद होने के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम ऐप से दोस्ती कर ली।
After the closure of Tik Tok, people became friends with Instagram app.

टिक टॉक के बंद होने के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम ऐप से दोस्ती कर ली। दोनों पर कंटेंट लगभग एक सा था। लेकिन फिर भी लोग टिक टॉक को पूरी तरह से भूल नहीं पाए। ये भी सच्चाई है कि इस चीनी ऐप के बंद होने के बाद भारत में टिक टॉक केवल ट्रेंड्स तक ही सिमट कर रह गया। यह कभी-कभी खबरों में ही नजर आता था। लेकिन अब अचानक सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि शायद भारत में टिक टॉक की वापसी होने वाली है। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि टिक टॉक की वेबसाइट खुल रही है।

और लाखों यूजर्स हो गए खुश

टिक टॉक की वापसी की खबर को लोगों ने हाथों हाथ लिया। कई यूजर्स ने दावा किया कि जब उन्होंने टिक टॉक की वेबसाइट खोली, तो होमपेज खुल गया। बस फिर उम्मीद की एक किरण जाग उठी कि शायद टिक टॉक दोबारा वापसी कर रहा है। वहीं कुछ लोग सोचने लगे कि अब इंस्टाग्राम रील्स को टक्कर मिलने वाली है।

सरकार ने बताई दावों की सच्चाई

इसी बीच भारत सरकार की तरफ से भी टिक टॉक को लेकर बयान आया है। भारत सरकार ने साफ कहा है कि टिक टॉक से बैन हटाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। ऐसे में साफ है कि भारत में टिक टॉक अभी भी बैन ही है। अगर कोई वेबसाइट खुल भी रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि ऐप वापसी कर रहा है। सोशल मीडिया पर टिक टॉक से बैन हटने की खबरें पूरी तरह से भ्रामक और अफवाहें हैं। इनपर ध्यान न दें।

सिर्फ होमपेज हो रहा ओपन

सूत्रों के मुताबिक, जो लोग कह रहे हैं कि वेबसाइट खुल रही है, वे सिर्फ होमपेज तक पहुंच पा रहे हैं। बाकी कुछ काम नहीं कर रहा। इतना ही नहीं टिक टॉक का ऐप अभी भी भारतीय यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर नहीं है।

इसलिए फैली अफवाह

अब सवाल उठता है कि आखिर ये अफवाहें क्यों फैल रही हैं? दरअसल, अमेरिका की ओर से छेड़ी गई ट्रेड वॉर के बीच भारत और चीन के रिश्तों में हाल ही में थोड़ी नरमी आई है। खबरें हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन का दौरा कर सकते हैं और दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते फिर से खुलने लगे हैं। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे हैं कि शायद अब टिक टॉक पर से भी बैन हट जाए।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...