Overview:बिग बॉस के इस सीजन ने तोड़े थे टीआरपी के सारे रिकॉर्ड, दुनिया को अलविदा कह चुके हैं विनर
बिग बॉस के इस सीजन ने तोड़े थे टीआरपी के सारे रिकॉर्ड
Most Successful Season of Bigg Boss: बिग बॉस टीवी के सबसे सफल रियलिटी शोज में से एक है। हालांकि इसकी पॉपुलैरिटी घटती बढ़ती रहती है। यानी कभी कोई सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आता है तो कोई सीजन ऐसा भी होता है जो दर्शक कम पसंद करते हैं। ऐसे में शो की टीआरपी रेटिंग में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हालांकि सलमान खान का शो को होस्ट करना इसकी सफलता का बहुत बड़ा कारण है। अब बिग बॉस 19 की शुरुआत होने वाली है। 24 अगस्त, रविवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। ऐसे में देखना यह है कि सीजन 19 दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होता है या नहीं। अगर हम पिछले सीजन की बात करें तो इनमें से एक सीजन ऐसा भी है जो अब का सबसे सक्सेसफुल सीजन रहा है।
इस आर्टिकल में हम बिग बॉस के उस सीजन की बात करेंगे जो अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला सीजन रहा है। इस सीजन ने बिग बॉस की हिस्ट्री में टीआरपी और व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। तो आईए जानते हैं।
बिग बॉस 13 ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड

बिग बॉस के कुल 18 सीजन आ चुके हैं और अब बिग बॉस 19 दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है। इसके अलावा इस शो के तीन ओटीटी सीजन भी आ चुके हैं। इन सब में बिग बॉस सीजन सबसे सफल सीजन रहा है। बिग बॉस 13 की शुरुआत 2.8 टीआरपी रेटिंग के साथ हुई थी लेकिन फाइनल के समय इसकी टीआरपी 4.9 तक पहुंच गई थी। पूरे सीजन के दौरान औसतन 2.1 से 2.5 तक इसकी टीआरपी बनी रही थी। यह किसी भी टीवी शो के लिए बहुत बड़ी बात मानी जाती है।
सिद्धार्थ शुक्ला थे विनर
बिग बॉस 13 के विनर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। हालांकि शो के दौरान वह कई तरह के विवादों से घिरे रहें लेकिन दर्शकों को उनका भरपूर प्यार मिला और अंत में वे विजेता चुने गए। आसिम रियाज के साथ उनके झगड़े और शहनाज गिल के साथ उनकी दोस्ती ने इस शो टीआरपी बढ़ाने में बहुत ही अहम रोल प्ले किया था।
ये कंटेंस्टेंट्स भी थें शो का हिस्सा
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असिम रियाज के अलावा बिग बॉस 13 में विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्य, पारस छाबड़ा, दलजीत कौर, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले चुके हैं।
