रविवार को बनाना चाहती हैं मजेदार, तो ये टिप्स अपनाएं: Sunday Fun
Sunday Fun

संडे बन जाएगा फन डे

आप चाहें तो आप भी अपने संडे को एन्जॉय कर सकती हैंI इसके लिए बस आपको अपने संडे की प्लानिंग पहले से ही करनी होगीI आइये जानते हैं आप किस तरह से अपने संडे को फन डे बना सकती हैंI

Sunday Fun: हम महिलाओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि हमारा संडे कभी नहीं आता हैI हम संडे कभी खुलकर एन्जॉय नहीं कर पाते, बल्कि हमारे लिए तो रविवार और दूसरे दिन से भी ज्यादा व्यस्त भरा रहता हैI सबकी अलग अलग फरमाइश को पूरा करते करते कब सुबह से शाम हो जाती है, पता ही नहीं चलताI लेकिन अगर आप चाहें तो आप भी अपने संडे को एन्जॉय कर सकती हैंI इसके लिए बस आपको अपने संडे की प्लानिंग पहले से ही करनी होगी, ताकि आप भी घर के बाकी सदस्यों की तरह सुकून से थोड़ा समय बिता सकें और छुट्टी का लुफ्त उठा सकेंI

आइये जानते हैं आप किस तरह से अपने संडे को फन डे बना सकती हैंI

घर के कामों से फ्री रहें

Sunday Fun
Free for house work

परिवार के बाकी सदस्यों की तरह आप भी संडे का लुफ्त उठाना चाहती हैं तो सबसे पहले आप घर के कामों को जल्दी जल्दी निपटा कर खुद को फ्री करेंI तभी आप भी अपने संडे को एन्जॉय कर पाएंगीI इसके लिए आप अपने काम की प्लानिंग पहले से ही करके रखें, जैसे आप संडे को नाश्ते में क्या बनाएंगी, दिन के खाने में क्या बनेगा, पहले से ही तय कर लेंI आप अपना मेन्यू  कुछ ऐसा रखें जिसे बनाने में ज्यादा समय भी ना लगे और परिवार के सदस्य भी खाने को एन्जॉय कर सकेंI   

खुद को भी तैयार करें

Time for me
Me Time

संडे हम बाकि सदस्यों की पसंद ना पसंद का इतना ज्यादा ख्याल रखते हैं कि खुद पर ध्यान देना ही भूल जाते हैंI ऐसा बिलकुल भी ना करें, आपका भी संडे है और आपको भी हक़ है अपने ऊपर ध्यान देने काI इस दिन रोज के वही पुराने कपड़े ना पहनें बल्कि अपनी अलमारी से कोई अच्छी सी ड्रेस निकल कर पहनें, जो घर में पहनने में आरामदायक होI

संडे को घर की साफ-सफाई से बचें

संडे को घर की साफ-सफाई से बचें
House Work

अक्सर ऐसा होता है कि हम संडे को सुबह से ही घर की साफ सफाई में लग जाते हैं और दोपहर तक भी खुद को घर के कामों से फ्री नहीं कर पाते हैंI और ऐसे ही हमारा संडे कब खत्म हो जाता है हमें पता भी नहीं चलता है, इसलिए आप आप घर की साफ- सफाई का काम संडे के अलावा बाकि दिन करें ताकि इस दिन आपके पास कम काम होI

घर पर संडे सेलिब्रेट करें

Sunday Celebration
Sunday Celebration

आप घर पर ही संडे सेलिब्रेट करने के लिए प्लानिंग करेंI इसके लिए आप घर पर परिवार के साथ फिल्म देख सकती हैं, बच्चों के साथ गेम्स खेल सकती हैं और शाम को थोड़ा हटके कैंडल नाईट डिनर प्लान कर सकती हैंI इसके लिए  घर की लाइट्स को बंद कर दें और कैंडल लाइट में परिवार के साथ खाने का आनंद लेंI

घर के कामों में पति की मदद लें

घर के कामों में पति की मदद लें

संडे कोशिश करें पति-पत्नी दोनों मिलकर घर के काम करेंI इससे काम भी जल्दी खत्म होगा और सब मिलकर परिवार के साथ समय बिता पाएँगेI

संडे को लगाएं बच्चों की ड्यूटी

संडे को लगाएं बच्चों की ड्यूटी

घर के छोटे छोटे कामों में बच्चों की मदद लेंI इससे बच्चे घर के काम भी सीख जाएँगे और आपकी हेल्प भी हो जाएगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...