Summer Hacks To Keep Cool: गर्मियों के मौसम में घर के अंदर का तापमान भी काफी ज्यादा होता है। जून-जुलाई की गर्मी को झेल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। एक पंखे या कूलर की मदद से घर इतना ठंडा नहीं हो पाता कि आप चैन की सांस ले सके। रात में तो घर फिर भी ठंडा हो जाता है, लेकिन दोपहर की तपती गर्मी में घर के अंदर किसी प्रेशर कुकर जैसा माहौल होता है।
यह भी देखें-कूल लुक के लिए ट्राई करें ये टी-शर्ट डिजाइन, गर्मियों में भी दिखेंगी फैशनेबल: Trending T-Shirts
जैसे-जैसे बाहर का तापमान बढ़ता है, वैसे ही घर के अंदर का फर्श भी गर्मी से तपने लगता है। ऐसे में घर में आप आराम से लेट भी नहीं सकते। एक आम आदमी के लिए घर में ऐसी लगाना बहुत ही बड़ी बात होती है।
तो सवाल ये उठता है कि अब इस मौसम में घर के फर्स को ठंडा कैसे रखा जाए। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपकी इसी परेशानी को हर करेंगे। आज हम आपको ऐसे ही गजब के हैक्स बताएंगे, जिससे आप घर के फर्श को तपती गर्मी में भी ठंडा रख सकेंगे।
विंडो ब्लाइंड्स को बंद रखें

गर्मियों के मौसम में खिड़कियों से सीधी और तीखी धूप आपके कमरे में आ जाती है, जिससे घर में काफी हीट हो जाती है। इसकी वजह से कमरे का फर्स भी काफी गरम हो जाता है। ऐसे में दोपहर के वक्त विंडो ब्लाइंड्स को बंद रखें। दोपहर के वक्त गर्मी से बचने के लिए खिड़कियों को बंद ही रखें, ताकि धूप अंदर ना आ सके।
दोपहर को किचन को दें आराम
अक्सर कुछ घरों में वेंटिलेशन की सही व्यव्स्था नहीं होती। ऐसे में अगर आपके घर में भी यही समस्या है, तो आपको अपने किचन के टाइम को सेट करना चाहिए। दरअसल खाना बनाने से भी घर में गर्मी बढ़ती है। इस कंडीशन में आपको दोपहर की तपती गर्मी में खाना बनाने से बचना चाहिए। इससे घर में हीट बढ़ेगी। इसके साथ ही खाना बनाते हुए हमेशा एग्जॉस्ट फैन चलाए रखें, जिससे गर्मी कमरे से बाहर निकलती रहे।
कार्पेट्स का करें उपयोग

अगर दोपहर को आपके कमरे का फर्श काफी गरम हो जाता है, तो ऐसे में आप इससे बचने के लिए कार्पेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिविंग एरिया में रग्स या कार्पेट जरूर बिछाएं। इससे आप गरम फर्श से तो बचेंगे ही, साथ ही आपके घर की शोभा भी बढ़ जाएगी। आपको ऐसे कार्पेट्स खरीदने चाहिए, जिनको साफ करना आसान हो।
गीले रग्स का करें इस्तेमाल
अगर आपको भी गर्मियों के मौसम में गरम फर्श पर चलना पड़ता है, तो ऐसे में आप एक देसी जुगाड़ कर सकते हैं। इसके लिए कमरे में रखे रग्स को थोड़ा गीला कर लें। ये बहुत आपके फर्श के साथ-साथ कमरे को भी बहुत जल्दी ठंडा कर देगा। इसके बाद कमरे के बस स्टैंडिंग या सीलिंग फैन को ऑन कर दें। इसके बाद कुछ ही देर में आपका कमरा बहुत ही कूल हो जाएगा। इसे आप रोज ट्राई कर सकते हैं।
बार-बार मारे ठंडे पानी का पोछा

अगर आप बिना किसी मेहनत के कमरे को ठंडा करना चाहती हैं, तो इसके लिए बर्फ वाले पानी से कमरे में दिन में 3-4 बार पोछा लगाएं। इसके साथ फैन ऑन कर दें। आपका कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाएगा।