Sofa Cleaning Hacks: आज कल हर कोई अपने लिविंग रूम और ड्राइंग रूम को बेहतरीन लुक देने के लिए बेस्ट फर्नीचर ढूंढता है। आखिरकार आपके ड्राइंग रूम में जब आपके गेस्ट्स आएं तो उनके आराम के साथ साथ आपके ड्राइंग रूम की खूबसूरती का ख्याल यही फर्नीचर रखता है। आपके ड्राइंग रूम में इस्तेमाल होने वाला सोफा जितना रॉयल दिखता है, उतना ही खास आपका ड्राइंग रूम नजर आता है। सोफा खूबसूरत हो तो उस पर बैठने में भी बेहद आनंद आता है।
लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपके घर पर ये सोफा बहुत ज्यादा गंदा हो जाता होगा। दरअसल छोटे बच्चे खाना खाते वक्त या कुछ खेलते वक्त इस सोफे को गंदा कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपना सोफा बिल्कुल नए की तरह साफ करना चाहें तो ये बेहद मुश्किल हो जाता है। इस लेख में आप जानेंगे वो खास टिप्स जिनसे आप अपने गंदे हुए पुराने सोफे को साफ करके ब्रांड न्यू बना सकते है।
Read More : जानिए किस तरह से ग्रो बैग में उगाते हैं पौधे, अपनाएं ये स्टेप्स: Grow Bags for Gardening
घर पर गंदे सोफा को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स : Sofa Cleaning Hacks
सूखी गंदगी और धूल को ऐसे करें साफ

- अगर आपके घर के सोफे गंदे हो चुके हैं, तो ऐसे में वक्त है कि आप बिना देरी किए उनको साफ कर लें। आपके ड्राइंग रूम के शानदार लुक पर ये गंदा सोफा काला धब्बा भी बन सकता है।
- अपने सोफे की सफाई के लिए पहला स्टेप है कि आप उस पर लगी सूखी धूल और गंदगी को हटा लें। इसके लिए आपको चाहिए एक कपड़ा और एक वैक्यूम क्लीनर।
- सबसे पहले एक टॉवल लेंथ के कपड़े से अपने सोफे को अच्छे से झाड़ लें। यह करने से आपके सोफे की अधिकतम गंदगी हवा में उड़ जाएगी।
- आगे वैक्यूम क्लीनर की मदद से सोफे के कोनों पर अपना क्लीनलीनेस ड्राइव करें। अपने सोफे की गन्दगी को अच्छे से वैक्यूम क्लीनर की मदद से हटा लें।
डिटर्जेंट से होगा ये कमाल

- अपने घर की सज्जा के लिए लाए गए शानदार सोफा सेट को अब वापिस से नया करने का समय आ गया है। अगर बहुत समय से इस्तेमाल में होने के कारण आपके सोफे पर गंदगी के एक लेयर चढ़ चुकी है तो आपको इसको साफ करना ही होगा।
- आपके बेहद खूबसूरत सोफे के शानदार लुक को ये दाग और गंदगी खराब कर रह हैं, ऐसे में डिटर्जेंट की मदद से आप ये दाग साफ कर सकते हैं, आइए जानते हैं। एक बर्तन में गरम पानी लें और उसमें सॉफ्ट डिटर्जेंट को अच्छे से घोल लें।
- जब अच्छे से झाग आ जाएं, और इसकी कंसिस्टेंसी थोड़ी गाढ़ी रहे तभी ये डिटर्जेंट मिक्सचर इस्तेमाल के लिए तैयार है। डिटर्जेंट के इस मिक्सचर में एक सॉफ्ट टॉवल को डुबाएं और सोफे पर लगी गन्दगी को अच्छे से रगड़ रगड़ कर साफ कर लें।
- सोफे को साफ करने के बाद उक्त कमरे का पंखा चला दें। अगर आप अपने गीले सोफे को हवा में नहीं रखेंगे, और पानी नहीं सुखाएंगे तो आपके सोफे में फंगस भी लग सकता है।
Read More : आपके बेडरूम और लिविंग रूम को स्मार्ट बनाएंगे ये 10 स्मार्ट होम फर्नीचर आइडिया: Home Furniture Ideas
एक तरीका यह भी

अगर आप अपने गंदे हो चुके सोफों को वापिस से साफ सुथरा और बेहद खास लुक देना चाहते हैं तो उसकी सफाई मस्ट है। हम ऊपर आपको दो तरीके पहले ही बता चुके हैं। अगर आप उन दोनो की मदद से भी अपना सोफा पूरी तरह से नहीं चमका पाएं हैं तो ये तरीका आपके काम आने वाला है। इस तरीके में आपको चाहिए एक बर्तन, एक कॉटन का कपड़ा और सफेद सिरका। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन लेना होगा जिसमे आपको पानी और सिरका मिलना होगा। कॉटन के कपड़े को सिरके में डूबा लें और अपने सोफे को रगड़ रगड़ कर साफ कर लें। इससे आपका सोफा एक दम चकाचक हो जाएगा। ये तरीका सोफा साफ करने का बेस्ट तरीका है।
