Wedding Gifts Uses
Wedding Gifts Uses

शादी में मिले कैश गिफ्ट से कुछ इस तरह यादगार बनाएं अपना हनीमून

जीवन में कई तरह की परेशानियां अचानक आ जाती हैं, इनसे निपटने के लिए कई बार पैसों की जरुरत भी होती है। ऐसे में नए जोड़े इस कैश गिफ्ट को अपने इमरजेंसी फंड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

Wedding Gifts Uses: शादी में मिलने वाले कैश गिफ्ट को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए  तो इसके कई फायदे होते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है की नए जोड़े इस कैश गिफ्ट को अक्सर अपनी डेली लाइफ में ही खर्च कर देते हैं। इस तरह आपके पास कोई सेविंग भी नहीं बचती और कुछ हासिल भी नहीं होता। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप एक सही प्लान बनाएं और इस पैसे का सही जगह इस्तेमाल करें। इस तरह आप इस पैसे को दोगुना भी कर सकते हैं और अपने काम की ख़ास चीजों पर इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

आइये जानते हैं नए जोड़े को शादी में उपहार के रूप में मिले कैश गिफ्ट को किस तरह से सही इस्तेमाल में लाना चाहिए।

अगर आप लम्बे समय के लिए ये पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स के बारे में जान लेना आपके लिए अच्छा है। इसमें आपको अच्छा रेतुर्न मिलेगा और लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करना फायदेमंद भी होगा। इसके लिए आपको सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में समझना होगा। इसमें आपको हर महीने एक अमाउंट इन्वेस्ट करना होगा और इसके साथ ही मार्किट के उतार चढ़ाव पर भी एक नज़र रखनी होगी।

इन पैसों का इस्तेमाल आप अपने हनीमून फंड को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। कई बार नए जोड़े ऐसी जगह जाते हैं जहां कई तरह की चीजें फेमस होती हैं। ऐसे में आप उन्हें लेने का सोचते हैं या फिर कई तरह की एक्टिविटी एन्जॉय करने का सोचते हैं, लेकिन फंड की कमी होने की वजह से कई बार उन चीजों को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। ऐसे में शादी में मिले इस कैश गिफ्ट को नए जोड़े अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

जीवन में कई तरह की परेशानियां अचानक आ जाती हैं, इनसे निपटने के लिए कई बार पैसों की जरुरत भी होती है। ऐसे में नए जोड़े इस कैश गिफ्ट को अपने इमरजेंसी फंड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इस तरह नया जोड़ा थोड़ा निश्चिंत रहेगा की उनके पास अचानक आने वाली परेशानियों से बचने के लिए काफी राशि है।

नए शादीशुदा जोड़े को अपना घर सजाने और खासतौर पर अपना कमरा सजाने का बहुत शौक होता है। अपने रूम का डेकोर चेंज करवाने, वाल पैनल लगवाने आदि में ये कैश इस्तेमाल किया जा सकता है। कमरे या घर में नए परदे, और घर के डेकोर में इस्तेमाल होने वाली अलग अलग तरह की फैंसी लाइट आदि के लिए इसका इस्तेमाल करें और कुछ पैसा बचा कर रख लें। इस तरह आपके घर को एक नया लुक भी मिल जाएगा।

अपने घर के लिए कोई बड़ा फर्नीचर, रसोई में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक गैजेट्स, रीक्लाइनर्स  ,सोफे, महाराजा कुर्सी, डाइनिंग टेबल आदि में आप ये पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप घर से ही ऑफिस का काम करते हैं तो एक रूम में अपने ऑफिस से जुड़े सभी सामानों को एक साथ रखने के लिए लकड़ी का काम करवा सकते हैं। या फिर किसी अलग तरह से आप अपने घर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इन पैसों का सही इस्तेमाल करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...