शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में आपके किसी खास की शादी तो जरूर होगी। जिसके लिए आपने तैयारी भी शुरू कर दी होगी। लेकिन शादी में सबसे ज्यादा जरूरी होती है हमारी आउटफिट ऐसे में एथनिक सूट एक बेहतर चुनाव है।
तो अगर आप अपने लिए शादी में जाने के लिए शॉपिंग करने वाली हैं और कुछ हट कर लेकिन सोबर लुक वाला कुछ लेना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन सूट दिखाएंगे। जिन्हें देख आपको काफी मदद मिल सकती है।

लेकिन आखिर में लड़कियां शादी के मौके के लिए चमकते या लाउड स्टाइल वाले ही कपड़े चूज करती दिखाई देती है। जिस वजह से शादी के इवेंट में सबका लुक अक्सर एक जैसा हो जाता है।

अगर आपको अपना लुक यूनिक और सोबर रखना है तो इस बार अलग-अलग फैब्रिक्स के कुर्ते या अनारकली एथनिक सूट ट्राई कर सकते है।

मार्किट में हर डिजाइनर की बनाई हुई कुर्ती या अनारकली डिजाइन उपलब्ध है। यह आपके लुक को शादी के फंक्शन में बाकियों से डिफरेंट बनाएगी। आइए आपको दिखातें है स्टाइलिस्ट के हिसाब से टॉप 13 कुर्ते और अनारकली डिजाइन की एक खास कलेक्शन।


