त्योहार आ चुके हैं। अगले कुछ महीनों में तरह-तरह के त्योहारों के मजे आप ले पाएंगी। इन त्योहारों की एक खासियत होती है कि इनमें आप वैसे तैयार नहीं हो सकती, जैसा शादी-पार्टी में हो सकती हैं। लेकिन फिर भी तैयार तो होना ही होता है। यानि तैयारी भी ऐसी कि सिंपल-सोबर कहलाए। तो ऐसे ही बिना बहुत चमचम वाले सलवार-सूट के नजारे हम ले आएं हैं आपके लिए-
सॉफ्ट पिंक के साथ सफ़ेद-
हल्की कढ़ाई वाले इस कुर्ते के साथ जींस भी बहुत अच्छी लगेगी लेकिन सॉफ्ट पिंक कलर का शरारा बहुत ज्यादा सूट कर रहा है। इसके गले पर पिंक कलर की पाइपिन भी अच्छी लग रही। 
हाई-लो-
नेवी ब्लू कलर का हाई-लो कुर्ता त्योहारों पर घर आए दोस्तों के साथ मीटिंग के लिए बेस्ट है। इसका स्लीवलेस स्टाइल कढ़ाई के साथ मैच कर रहा है। 
ब्लॉक प्रिंट और गुलाबी कलर-
ये कुर्ता आपको घर की छोटी पूजा के लिए बिलकुल तैयार कर देगा। इसको 1 पीस ड्रेस की तरह पहनिए या लेगिंग के साथ दोनों तरह से अच्छा लगेगा। इसके ब्लॉक प्रिंट और हल्का गुलाबी रंग इसे सिंपल लुक दे देते हैं। 
एथनिक क्रॉप टॉप-
क्रॉप टॉप के साथ एथनिक लुक मिलना आसान नहीं होता है लेकिन हल्के ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ गुलाबी स्लीवलेस क्रॉप टॉप और छीनी प्रिंटेड चुन्नी आपको यूथफूल लुक देगी। 
लाल रंग और ग्लास वर्क-
सफ़ेद कुर्ते पर कढ़ाई और ग्लास वर्क इसे खास बना देता है। साथ में लाल रंग की स्कर्ट का कॉम्बिनेशन इसे त्योहारों के लिए पर्फेक्ट बना देता है। 
ये भी पढ़ें-