Scuba Diving
Scuba Diving

Scuba Diving: मार्च महीने में दो लंबी छुटियां आ रही हैं, ऐसे में उन्हें घर पर बैठे-बैठे बर्बाद ना करते हुए निकल जाइए घूमने। अगर आप इस बार की ट्रिप पर कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो ऐसी डेस्टिनेशन को चुने जहां स्कूबा डाइविंग का मज़ा लिया जा सकता हो। स्कूबा डाइविंग यानी समुद्री इलाके। अगर आपको नहीं पता भारत में किन समुद्री इलाकों में सुरक्षित और रोमांच भरी स्कूबा डाइविंग होती है तो हम आपके लिए ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी इस ट्रिप का डेस्टिनेशन बना सकते हैं। आइए जानते हैं-

स्कूबा डाइविंग पानी के नीचे डाइविंग का एक खास तरीका है, जिसमें स्कूबा डाइवर्स सेल्फ कोंटेनेड अंडरवॉटर ब्रीथिंग अप्परेटस के साथ पानी के अंदर जाते हैं। अंडरवॉटर ब्रीथिंग अप्परेटस सिस्टम के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर जुड़ा होता है, जो पानी के अंदर सांस लेने में मदद करता है। स्कूबा डाइविंग समुद्री रोमांच का हिस्सा बना हुआ है, जो टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है। इस खास एडवेंचर में टूरिस्ट अंडरवॉटर ब्रीथिंग अप्परेटस सिस्टम के साथ पानी के अंदर गहराई में ले जाय जाता है और समुद्री दुनिया की छोटी सी झलक से रूबरू कराया जाता है।

अंडमान

स्कूबा डाइविंग के लिए अंडमान के सिंक के द्वीप काफी फेमस हैं। यहां का पानी बहुत साफ और पारदर्शी है, जिससे पाने के अंदर देख पाना काफी आसान हो जाता है। जितने सूंदर यहां के द्वीप हैं उससे अधिक पानी के अंदर खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। पानी के अंदर विभिन्न समुद्री जीवों के आवास हैं।

लक्षद्वीप

Scuba Diving
Scuba Diving

लक्षद्वीप इन दिनों टूरिस्ट के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय से मालदीव जाने वाले टूरिस्ट भी लक्षद्वीप की तरफ रुख कर रहे हैं। लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग को लेकर टूरिस्ट के बीच काफी उत्साह है। यहां की सफेद रेत और समुद्र के अंदर की रंगबिरंगी दुनिया बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर प्रिंसेस रॉयल, लॉस्ट पैराडाइस, डॉल्फिन रीफ जैसे कई स्कूबा प्लेस है।

Read Also: अद्भुत नज़ारा: अंडरवाटर फोटो विजेता ने ली 40 फुट लंबी व्हेल शार्क के मुंह में घूमती फिरती 50 रेमोरो मछलियों की तस्वीर

केरल

केरल किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जिन्हें पहाड़, समुद्र और हरे भरे मैदान पसंद है उनके लिए केरल सबसे अच्छी जगह है। तीन बीचों से जुड़ा से राज्य अपनी जीवनशैली के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां के स्कूबा पॉइंट तक पहुंचने के लिए अंडरवॉटर स्कूटर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कोवलम बीच ले जाता है। केरल में स्कूबा डाइविंग के लिए ये सबसे अच्छी जगह है।

मुर्डेश्वर

कर्नाटक के मुर्डेश्वर का नेत्रानी द्वीप यहां का स्कूबा पॉइंट है, जो मुरुडेश्वर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। नेत्रानी द्वीप दिल के आकार है जो कपल्स के बीच काफी मशहूर है। यहां बड़े-बड़े समुद्री जीव नजर आते हैं, जैसे काली शार्क और व्हेल जैसी बड़ी मछलियां। नेत्रानी द्वीप रजिस्टर्ड स्कूबा पॉइंट है।

सिंधुदुर्ग

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले के पास स्थित तारकर्ली एक बेस्ट स्कूबा डाइविंग पॉइंट है। स्कूबा डाइविंग के लिए इच्छुक लोगों को स्पीड बोट से डाइविंग स्पॉट तक ले जाया जाता है। यहां पर पानी के नीचे की दुनिया को देखना काफी रोमांच भरा अनुभव प्रदान करता है।

नोट: अगर आप पहली बार स्कूबा डाइविंग कर रहे हैं तो स्कूबा इंस्ट्रक्टर की बातों को ध्यान से सुने। पानी के अंदर जाते वक़्त किसी भी तरह की लापरवाही या हड़बड़ाहट आपके लिए खतरा बन सकती है। अगर आपको किसी तरह की त्वचा संबंधी या सांस संबंधी समस्या है तो स्कूबा डाइविंग ना करें।