क्रासुला प्लांट की सही दिशा और लाभ
क्रासुला या जेड प्लांट एक ऐसा प्लांट है,जिसको लगाते ही घर में धनागमन के स्रोत खुलते हैं। इसको लगाने से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपके जीवन में विलासिता का आगमन होता है।
Crassula Plants: घर में सुख समृद्धि और शांति के लिए कितना कुछ करते हैं। घर में पैसों की कमी ना हो इसके लिए लोग कितनी मेहनत करते हैं। फिर भी लोगों को पैसों की तंगी लगी रहती है। वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजों का वर्णन है जिसको अपनाकर अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। वास्तुशास्त्र में ऐसे कई पौधों के बारे में बताया गया है जिसको लगाने से आपके जीवन की परेशानियां छू- मंतर हो जाएंगी। कई लोग धन के लिए मनीप्लांट लगाते हैं ये तो सब जानते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है क्रासूला नाम का एक पौधा है जो मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी पौधा है।
जी हां! क्रासुला या जेड प्लांट एक ऐसा प्लांट है, जिसको लगाते ही घर में धनागमन के स्रोत खुलते हैं। इसको लगाने से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपके जीवन में विलासिता का आगमन होता है।
तो, चलिए जानते हैं क्या है क्रासुला प्लांट और क्या है इसकी विशेषता और रखरखाव का तरीका:
Also read : घर में हो रही वास्तु की इन गलतियों के चलते होती है धन की हानि
क्रासुला प्लांट के गुण
क्रासुला प्लांट को वास्तुशास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इसको घर में रख लेने से ही पैसों को ये चुंबक की तरह अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसके चुंबकीय गुण के कारण धन आने के रास्ते खुल जाते हैं। व्यक्ति को आर्थिक समस्या से निजात मिलता है। अगर आप पैसे कमा रहे हैं लेकिन पैसा आपके हाथ में नहीं टिकता तो आप इस पौधे को जरूर लगाएं।
क्रासुला प्लांट के फायदे
क्रासुला प्लांट को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। अगर आप नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो आप अपने घर या ऑफिस डेस्क पर क्रासुला का पौधा लगाएं। ये आपको नौकरी में तरक्की दिलाता है।
क्रासुला लगाने की सही दिशा

क्रासुला का संबंध धन से है तो इसलिए इसको हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं। क्रासुला को कभी भी मुख्य द्वार पर ना लगाएं बल्कि इसे एक इनडोर प्लांट के तौर पर ही घर के पूर्वी या उत्तरी भाग में लगाएं तो इसके सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। इसे बेडरूम में भी नहीं लगाएं।
क्रासुला का रखरखाव
क्रासुला को आप ऐसी जगह ना लगाएं जहां सूरज की रोशनी ना आती हो। इसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां इसे सूरज की रोशनी मिल सके। इसको अंधेरे स्थान पर ना रखें नहीं तो नकारात्मकता का प्रवाह होगा। क्रासुला में रोज पानी ना दें जब तक कि ऊपरी मिट्टी में नमी ना खत्म हो। ये बहुत ही सॉफ्ट प्लांट होता है ज्यादा पानी देने से इसके जड़ गलने लग जाते हैं। इसकी पत्तियों को हमेशा चमकाकर रखें । कीड़ों से बचने के लिए आप नीम ऑयल से इनकी पत्तियों को पॉलिश कर सकते हैं। अगर किसी वजह से प्लांट खराब हो जाए तो दूसरा प्लांट जरूर लगा दें।
क्रासुला के नाम
बाजार में क्रासुला आपको कई नाम से मिल जाएंगे। जैसे इसे गुडलक ट्री, मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री,लकी प्लांट भी कहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ये जेड प्लांट के नाम से फेमस है।
अगर आपको भी धन की वृद्धि बढ़ानी है तो जेड प्लांट जरूर अपने घर लाएं और इसे वास्तु के नियम से लगाएं तो फायदा ही फायदा होगा।
